Old Car Selling Tips: पुरानी कार को बेचने का सही समय जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है क्योंकि इस तरह से आप कार का सही रेट हासिल कर सकते हैं और बायर को भी अच्छी कंडीशन में गाड़ी मिल जाती है.
कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर की अच्छी कंडीशन भी बायर को पैसे देने पर मजबूर कर सकती है, ऐसे में बॉडी पेण्ट और इंटीरियर अपग्रेडेशन पर भी काम करें इसमें थोड़े पैसे लग सकते हैं लेकिन फिर कार के अच्छे दाम मिल सकते हैं.
कार की समय से सर्विस करवाएं साथ ही साथ इसमें जरूरी पार्ट्स को अपडेट भी करते रहें जिससे इसकी परफॉर्मेंस में किसी तरह की कोई कमी नहीं आती है.
आपको कार के अच्छे दाम पाने के लिए इसका सर्विस रिकॉर्ड अपने पास रखना चाहिए जिससे बायर इसकी कंडीशन का अंदाजा लगा सकता है और आपको कार के अच्छे दाम मिल सकते हैं.
दरअसल कार पुरानी होने के साथ ही इसकी परफॉर्मेंस भी कम होती जाती है, ऐसे में आपको इसे सही समय पर बेचना चाहिए, मान लीजिए कि आप इसे 5 साल इस्तेमाल कर चुके हैं और आपको इसके ग्राहक नहीं मिल रहे हैं तो आपको इसकी कण्डीशन बेहतर रखने के लिए सारे काम करने चाहिए.
अगर आप अपनी पुरानी कार बेचने की प्लानिंग में हैं तो आपको इसे 5 साल चलाने के बाद बेच देना चाहिए, दरअसल आप अगर इससे ज्यादा समय लगाते हैं तो आपको इसकी अच्छी रीसेल वैल्यू नहीं मिलती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़