अल्लू अर्जुन की वो 5 फ्लॉप फिल्में.. जिनकी बॉक्स ऑफिस पर पिटी रेड, फैंस ने भी किया नापसंद; रेटिंग भी है सबसे खराब
Allu Arjun Biggest Flop Movies: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म `पुष्पा 2: द रूल` को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 9 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. उनकी ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. हालांकि, इस फिल्म को लेकर अल्लू अर्जुन काफी विवादों में भी आ गए और उनको जेल की हवा भी खानी पड़ी, लेकिन फिल्म तेज रफ्तार से कमाई कर रही है. लेकिन हम आपको सुपरस्टार की उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बड़ी फ्लॉप रहीं.
अल्लू अर्जुन का करियर और फ्लॉप फिल्में
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप स्टार लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने वाले और करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले अल्लू अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म 'गंगोत्री' से की थी. हालांकि, उससे पहले उन्होंने 1985 में फिल्म 'विजेता' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. अल्लू अर्जुन को इंडस्ट्री में 21 साल हो चुके हैं और उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें से ज्यादातर हिट ही रहीं. लेकिन आज हम आपको उनकी उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी फ्लॉप रहीं.
आर्य (2004)
ये फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी कॉलेज की गुंडागर्दी और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है. गीतांजलि, जो अजय की गर्लफ्रेंड है, आर्या के दिल में जगह बना लेती है. आर्या उसे लुभाने की कोशिश करता है, जिससे अजय और उसके बीच टकराव पैदा हो जाता है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी फ्लॉप हुई थी.
आर्य 2 (2009)
ये फिल्म 2004 मेंआई 'आर्य' का सीक्वल है. इस फिल्म की कहानी भी पुरानी फिल्म की काहनी से काफी मिलती जुलती है. ये फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी. ‘आर्या 2’ दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो बड़े होकर एक ही लड़की से प्यार करने लगते हैं. ये फिल्म भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी.
हैप्पी (2006)
ये फिल्म 2006 में आई थी, जिसमें अल्लू अर्जुन ने एक पिज्जा डिलीवरी बॉय का किरदार निभाया था. इस फिल्म की कहानी एक दम सिंपल थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी फ्लॉप हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाई नहीं कर पाई थी.
वरुडु (2010)
‘वारुदु’ 2010 में रिलीज हुई थी, जो एक तेलुगु एक्शन-रोमांटिक फिल्म है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार और अभिनय को खूब पसंद किया गया था. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी फ्लॉप रही थी. इस फिल्म को दर्शकों ने इस फिल्म का नापसंद कर किया था.
वेदम (2010)
उनकी ये फिल्म ‘वेदम’ 2010 में रिलीज हुी थीय. इस फिल्म पांच अलग-अलग किरदारों की अनोखी कहानी को दिखाया गया था. ये सभी लोग खतरे में फंसे अस्पताल में एक रात बिताते हैं. फिल्म की कहानी को सराहा गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पाई थी.