Highest Grossing Indian Films: देश की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में विक्की कौशल की फिल्म छावा की एंट्री हो चुकी है. चलिए नजर डालते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है.
बॉक्स ऑफिस पर आए दिन रिकॉर्ड्स ब्रेक होते हैं. एकाध फिल्म तो ऐसी भी होती है जिसको पीछे छोड़ पाना नामुमकिन तो नहीं लेकिन मुश्किल जरूर होता है. देश की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में ये रिकॉर्ड बनाया है पुष्पा 2 ने. आपको जानकर हैरानी होगी कि महज 4 हफ्ते में ही हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में विक्की कौशल स्टारर छावा ने भी जगह बना ली है. नीचे नजर डालिए देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट पर...
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 का नाम हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. बॉक्स ऑफिस पर 835 करोड़ से भी ज्यादा बिजनेस करने वाली इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाना टेढ़ी खीर है.
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 का नाम भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. 625.27 करोड़ की कमाई के साथ ये फिल्म दूसरे नंबर पर है.
देश की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में तीसरा नंबर शाहरुख खान की फिल्म जवान को मिला है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 584 करोड़ का बिजनेस किया था.
इसके बाद लिस्ट में अगला नंबर है फिल्म गदर 2 का. सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. ट्रे़ड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 ने 525.7 करोड़ का बिजनेस किया.
सबसे ज्यादा कमाई जाने वाली फिल्मों के लिस्ट में 5वां नंबर शाहरुख खान की फिल्म पठान का है. इस फिल्म के एक्शन सीन्स ने फैंस का दिल जीत लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक पठान ने 524.53 करोड़ कमाए थे.
6ठे नंबर पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा है. छावा ने देश की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में जगह मात्र 4 हफ्ते में बनाई है.
लिस्ट में आखिरी नाम बाहुबली 2 का है. प्रभास की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. बता दें कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 511 करोड़ की कमाई की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़