Advertisement
trendingPhotos2761987
photoDetails1hindi

₹20000 करोड़ की विरासत, रहने के लिए 170 कमरे वाला दुनिया का सबसे बड़ा घर...फिर भी इन राजकुमारियों की सादगी ऐसी कि हार बैठेंगे दिल


  Who is Maharani Radhikaraje Gaekwad: जब भी बात रानियों-महारानियों या राजकुमारियों की होती है तो हम कल्पना कर लेते हैं कि वो सोने-चांदी और हीरे-जवाहरात से सजी होगी. बदन पर भारी भरकम पोशान होगा. आसपास दासियों की फौज होगी...लेकिन जिन राजकुमारियों का किस्सा आज हम बयां कर रहे हैं वो इन सबसे बिल्कुल अलग है.  

Princess of Baroda

1/16
 Princess of Baroda

Princess of Baroda: जब भी बात रानियों-महारानियों या राजकुमारियों की होती है तो हम कल्पना कर लेते हैं कि वो सोने-चांदी और हीरे-जवाहरात से सजी होगी. बदन पर भारी भरकम पोशान होगा. आसपास दासियों की फौज होगी...लेकिन जिन राजकुमारियों का किस्सा आज हम बयां कर रहे हैं वो इन सबसे बिल्कुल अलग है.

 

एक राजकुमारी ऐसी भी

2/16
 एक राजकुमारी ऐसी भी

 

इन राजकुमारियों के बदन पर न राजशी पोशाक है और न ही हीरे-जवाहरात. इन्हें देखकर आप धोखे में आ जाएंगे कि ये राजकुमारियां है. इनकी सादगी ही इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती है.

2000 करोड़ की दौलत

3/16
 2000 करोड़ की दौलत

 

अगर आपको लग रहा है कि ये आम राजकुमारियां है तो अब जरा दौलत की बात कर लें. इन राजकुमारियों के पास 20000 करोड़ रुपये से अधिक की विरासत है. रहने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा घर है, जो ब्रिटिश के शाही महल बर्मिंघम पैलेस से भी 4 गुना ज्यादा बड़ा है.  

170 कमरे का घर

4/16
 170 कमरे का घर

 

170 कमरे वाले इस घर को दुनिया का सबसे बड़े घर का खिताब हासिल है. 170 कमरे वाला ये घर राज परिवार का शाही ठिकाना है. जहां कि दीवारे भी सोने-चांदी की नक्काशी से सजी है. 

बेहद खूबसूरत राजकुमारियां

5/16
 बेहद खूबसूरत राजकुमारियां

 

अब बात करते हैं राजकुमारियों की. ये बेहद खूबसूरत राजकुमारियां है बड़ौदा के राजपरिवार की प्रिसेंस राजकुमारी पद्मजा राजे गायकवाड़ और राकुमारी नारायणी राजे. 

बिल्कुल अलग है ये राजकुमारियां

6/16
 बिल्कुल अलग है ये राजकुमारियां

 

भले ही ये राजकुमारियां सोने-चांदी ने गहनों और राजशी पोशाक न पहनती हो, लेकिन इसने नाम के साथ बड़ौदा के राज परिवार गायकवाड़ परिवार का नाम जुड़ा है.  वो राजसी दिखावे से खुद को दूर रखती है.

दिखावे से दूर

7/16
 दिखावे से दूर

 

बड़ौदा की महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ अपने लैविश लाइफस्टाइल और स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं. बड़ौदा के लक्ष्मी विलास पैलेस में रहने वाली महारानी की दोनों बेटियां राजकुमारी पद्मजा राजे गायकवाड़ और नारायणी राजे बेहद सिंपल और सादगी से भरा लाइफस्टाइल जीती हैं. वो दिखावे से कोसों दूर हैं.  

सिंपल लुक

8/16
 सिंपल लुक

 

मां राधिकाराजे गायकवाड़ ने राजकुमारियों की परवरिश बिल्कुल इस तरह से की है कि वो आम लोगों के बीच घुस मिल सके और उनके साथ रह सके. 

सोशल वर्क

9/16
 सोशल वर्क

18-19 साल की राजकुमारियां अपनी मां के साथ सोशल वर्क में काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है और लोगों के लिए सामाजिक काम करती है. 

 

दुनिया का सबसे बड़ा घर

10/16
 दुनिया का सबसे बड़ा घर

 

लक्ष्मी विलास पैलेस में दोनों ही राजकुमारियां अपने माता-पिता के साथ रहती है. बता दें कि 1890 में इस पैलेस को महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने बनवाया था. 

महल की कीमत

11/16
 महल की कीमत

 

हाउसिंग डॉटकॉम के मुताबिक इस पैलेस की कीमत  24000 करोड़ रुपये बताई गई है.  लक्ष्मी विलास पैलेस रॉयल फैमिली ऑफ बड़ौदा यानी रॉयल गायकवाड़ परिवार का घर है. महल के एक हिस्से में रॉयल फैमिली रहती हैं तो वहीं एक हिस्से को संग्राहालय बना दिया गया है, ताकि आम लोग भी आकर राजमहल को देख सकें  

सबसे खूबसूरत महारानी

12/16
 सबसे खूबसूरत महारानी

 

 फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में राधिकाराजे को भारत की सबसे सुंदर महारानी बताया गया. करोड़ों के घर में रहने वाली महारानी का फैशन एकदम सादा है. वह ज्यादातर मौके पर हाथ से बुनी हुई साड़ी पहने नजर आती हैं. 

सिंपल लुक

13/16
 सिंपल लुक

 

मां की तरह की बड़ौदा की राजकुमारियां भी साधारण और सिंपल  कपड़ों में नजर आती है.  वे अपनी मां की तरह ही सादा लुक अपनाती हैं और रॉयल्टी से खुद को दूर रखते हुए साड़ी और  सूट में दिखाकर बेहद प्यारी लगती हैं .  

सोशल मीडिया पर आती है नजर

14/16
 सोशल मीडिया पर आती है नजर

 

महाराज समरजीतसिंह गायकवाड़ की दोनों बेटियां, राजकुमारी पद्मजा राजे गायकवाड़ और नारायणी राजे अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आती है, जहां वो अपने परिवार के साथ दिखती है.

मां की तरह अंदाज

15/16
 मां की तरह अंदाज

 

दोनों ही राजकुमारियों का  अंदाज मां राधिकाराजे गायकवाड़ के स्टाइल जैसे ही लगता है  .यह महल  3,04,92,000 वर्ग फुट है में फैला है. इसे बनाने में 12 साल लग गए थे.  महल का डिजाइन चार्ल्स फेलो चिशोल्म ने किया. महल में 170 कमरों के अलावा  विशाल गार्डन, हॉर्स राइडिंग पैलेस , स्विमिंग पूल,  गोल्फ कोर्स  से लेकर तमाम सुविधाएं हैं.  इस महल को बनाने में 18 हजार ग्रेट ब्रिटेन पाउंड लगे थे. आज ये देश का सबसे महंगा घर है.  

राजकुमारियों की संपत्ति

16/16
 राजकुमारियों की संपत्ति

 

महाराज समरजीत सिंह और महारानी राधिकाराजे की उत्तराधिकारी दोनों ही राजकुमारियों की संपत्ति की बात करें को उनका नेटवर्थ 20000 करोड़ रुपये है.  देशभर में गायकवाड़ परिवार की कई संपत्तियां 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;