Advertisement
trendingPhotos2759242
photoDetails1hindi

यूं ही नहीं दुनिया भर की दौलत-शोहरत पा लेते हैं ये 2 राशि वाले लोग, जीवन भर क्रूर ग्रह 'राहु' रहते हैं मेहरबान

Rahu Ki Priya Rashi: 18 मई को राहु गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. डेढ़ साल बाद हो रहा राहु का ये गोचर सभी 12 राशियों पर असर डालेगा. लेकिन 2 राशियां ऐसी हैं, जिन पर राहु की हमेशा कृपा रहती है क्‍योंकि ज्‍योतिष में ये राहु की प्रिय राशियां मानी गई हैं.

1/5

Rahu favorite zodiac sign: हर राशि का स्‍वामी ग्रह होता है. लेकिन राहु और केतु 2 ऐसे क्रूर व पापी ग्रह हैं, जिन्‍हें किसी भी राशि का स्‍वामित्‍व प्राप्‍त नहीं है. ज्योतिष में राहु व केतु को मायावी ग्रह माना गया है. ये दोनों ही छाया ग्रह हैं.

शनि की तरह अशुभ ग्रह

2/5
शनि की तरह अशुभ ग्रह

राहु-केतु की गिनती शनि की तरह अशुभ और क्रूर ग्रह में होती है. ये दोनों ग्रह अशुभ फल दें, तो जातक का जीवन तबाह कर देते हैं. साथ ही राहु-केतु ग्रह हमेशा वक्री चाल चलते हैं.

राहु की प्रिय राशियां

3/5
राहु की प्रिय राशियां

हालांकि राहु शुभ फल दे तो जातक को राजा जैसा सुखी, वैभवशाली और सम्‍मानजनक जीवन मिलता है. ज्‍योतिष में 2 ऐसी राशियां बताई गई हैं, जिन पर राहु की विशेष कृपा रहती है. जानिए क्रूर ग्रह राहु की प्रिय राशियां कौनसी हैं.

सिंह राशि

4/5
सिंह राशि

ज्‍योतिष के अनुसार राहु ग्रह को सिंह राशि प्रिय है. राहु इस राशि के जातकों को शुभ फल देता है. उन्‍हें राजनीति के क्षेत्र में ऊंचा मुकाम देता है. जीवन में अचानक बड़े और सकरात्‍मक बदलाव लाता है. धन-वैभव देता है.

वृश्चिक राशि

5/5
वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों पर भी राहु की कृपा रहती है. इन लोगों को करियर में अचानक सफलता मिलती है. शोहरत और पैसा पाते हैं. कारोबार करें तो दूर देशों तक व्‍यापार करते हैं. समाज में मान-सम्‍मान मिलता है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;