Rahu Ketu Nakshatra Parivartan 2025: क्रूर व पापी ग्रह राहु-केतु 16 मार्च को नक्षत्र परिवर्तन कर गए हैं. राहु नक्षत्र गोचर करके पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में और केतु नक्षत्र गोचर करके उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर गए हैं. राहु-केतु की स्थिति में यह परिवर्तन 4 राशियों के लिए अशुभ है.
इसके बाद 18 मई को राहु-केतु गोचर करेंगे राहु गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और केतु सिंह राशि में गोचर करेंगे. तब तक 4 राशि वालों को आर्थिक नुकसान, बीमारियां आदि झेलनी पड़ेंगी.
राहु-केतु का नक्षत्र गोचर मेष राशि वालों के जीवन में कई तरह की चुनौतियां देगा. मैरिड लाइफ पर बुरा असर पड़ सकता है. लाइफ पार्टनर से बेवजह झगड़े होंगे. बेहतर है कि अपने गुस्से पर काबू रखें. गाड़ी देखकर चलाएं.
सिंह राशि वालों की सेहत बिगड़ सकती है. अचानक कोई बीमारी घेर लेगी. इलाज के चक्कर में जमापूंजी तक खर्च हो सकती है. हर काम संभलकर करें. नशे से दूर रहें.
कन्या राशि वालों को राहु-केतु का नक्षत्र गोचर करियर में समस्या दे सकता है. आपका ऐसी जगह ट्रांसफर हो सकता है, जो आपको पसंद ना हो. काम का बोझ बढ़ेगा. पैसे कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. जीवन में संघर्ष बढ़ेगा.
मीन राशि वालों को व्यवसाय में नुकसान हो सकता है. उधार दिया हुआ पैसा डूब सकता है. बेहतर है कि इस समय निवेश ना करें. साथ ही लेन-देन भी सावधानी से करें. सेहत का ख्याल रखें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़