Raid 2 Box Office: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हर कोई उनकी फिल्म को काफी पसंद कर रहा है. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अजय देवगन ने वो कर दिखाया है जो सलमान खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत भी साल 2025 में नहीं कर पाए. चलिए जानते हैं रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Raid 2 Box Office: करीब 2 हफ्ते पहले एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को शुरुआत से ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि अभी बीच में भारत-पाकिस्तान की टेंशन के बीच इस फिल्म की कमाई पर भी असर देखने को मिला था, लेकिन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रंग बिखेरना शुरू कर दिया है. साल 2025 में अजय देवगन ने वो कर दिखाया है जो सलमान खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत भी नहीं कर पाए. इस वक्त अजय देवगन बॉक्स ऑफिस के बादशाह हैं.
बता दें कि अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने अब तक 133.92 करोड़ रुपये नेट कमाई कर ली है. अब यह फिल्म 150 करोड़ रुपये के क्लब की तरफ तेजी से बढ़ रही है. फिल्म रेड 2 सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज हुई थी. इसे राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रोल में नजर आए हैं. वह अपनी 75वीं रेड के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ते हैं. फिल्म में एक्टर रितेश देशमुख भी खलनायक रोल में नजर आए है. अजय के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आई हैं. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और इसे बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी अच्छा प्यार मिल रहा है.
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने 13वें दिन यानी अपने दूसरे मंगलवार को 4.53 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं sacnilk के मुताबिक, रेड 2 ने 14वें दिन 1.34 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 131.44 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि फिल्म का कलेक्शन जल्द ही 150 करोड़ रुपये के आंकड़े के पास पहुंचने वाला है.
एक्टर अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'रेड 2' से सलमान खान की 'सिकंदर', अक्षय कुमार की 'केसरी 2', सनी देओल की 'जाट' को भी पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ हिट 3 और रेट्रो भी फिल्म रेड 2 से कलेक्शन के मामले में काफी पीछे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़