त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत की शुरुआत की थी. दिल्ली से पटना वंदे भारत ट्रेन फिलहाल देश की सबसे बड़ी चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है.
नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरुआत से ही पूरी क्षमता के साथ चल रही है. इससे पहले यह निर्णय लिया गया था कि ट्रेन संख्या 02252/02251 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर तक 4 फेरे लगाएगी.
बाद में ट्रेन को 20 नवंबर तक बढ़ा दिया गया. हालांकि, अब यह अत्याधुनिक ट्रेन 5 दिसंबर तक 2 फेरे और लगाएगी. विस्तारित अवधि के दौरान ट्रेन 1 और 4 दिसंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से खुलेगी. वहीं, वापसी में 2 और 5 दिसंबर को पटना जंक्शन से रवाना होगी.
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11:35 घंटे में 1000 किमी की दूरी तय करती है. यह नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस के बाद इस मार्ग पर दूसरी सबसे तेज़ ट्रेन है, जो समान दूरी 11:30 घंटे में तय करती है. यह ट्रेन रास्ते में पांच स्टेशनों पर रुकेगी. ये हैं-कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा जंक्शन.
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 08:25 बजे खुलेगी और रात में 8 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन अगले दिन शाम 7 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन सुबह 07:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में 8 कार कोच होती हैं. इसमें एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार की सुविधा है. एसी चेयर कार में सफर के लिए यात्री को 2575 रुपये चुकाने होंगे, जबकि नई दिल्ली से पटना के बीच एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 4655 रुपये है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़