'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी की छवि आज भी लोगों के जेहन में छपी हुई है. हालांकि, शायद ही किसी को पता होगा को मेकर्स उन्हें 45 दिनों बाद भी फिल्म से निकालने का विचार कर रहे थे.
राज कपूर ने अपनी फिल्मों के जरिए कई कलाकारों को मशहूर किया. इनमें से एक नाम मंदाकिनी का भी है. फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से जब मंदाकिनी पर्दे पर आईं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया. उनकी झील सी नीली आंखों में ही जैसे दर्शक डूब गए. मंदाकिनी ने इसके बाद भी कई फिल्मों का हिस्सा बनीं, लेकिन उन्हें आज भी इसी फिल्म के लिए याद किया जाता है.
'राम तेरी गंगा मैली' में मंदाकिनी की मासूमियत ऐसी थी कि इस किरदार के लिए उनकी जगह किसी और एक्ट्रेस की कल्पना भी नहीं की जा सकती. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद मंदाकिनी नहीं, बल्कि एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे थीं. हालांकि, उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. हालांकि, बाद में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार कर कई रिकॉर्ड्स कायम किए.
इस बात का खुलासा खुद पद्मिनी ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि फिल्म में एक किसिंग था, जिसकी वजह से वह काफी घबरा गई थीं और इससे खुद को अलग कर लिया. इसके बाद मंदाकिनी को कास्ट कर लिया गया. पद्मिनी ने बताया था कि 'राम तेरी गंगा मैली' की 45 दिन की शूटिंग हो चुकी थी, इसके बाद भी डायरेक्टर राज कपूर को मंदाकिनी को निकालकर उन्हें कास्ट करना चाहते थे.
पद्मिनी ने इसी इंटरव्यू में यह खुलासा भी किया था कि उन्हें फिल्म 'एक दूजे के लिए' में रति अग्निहोत्री वाला रोल, 'सिलसिला' में रेखा का किरदार और 'तोहफा' में श्रीदेवी का रोल भी ऑफर किया गया था. हालांकि, उस वक्त वह किसी न किसी परेशानी के कारण इन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा नहीं बन पाईं. उन्होंने कहा कि जब भी कोई फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है तो आपको लगता है कि आपको उसका हिस्सा होना चाहिए था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'राम तेरी गंगा मैली' जब पद्मिनी को ऑफर की गई तो उन्होंने इससे पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि फिल्म में ब्रेस्ट फीडिंग सीन शूट करने से उन्हें कोई समस्या नहीं है, लेकिन वह किसिंग सीन नहीं दे पाएंगी. एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें राजीव कपूर से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन स्क्रीन पर किसिंग सीन करने में वह असहज हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़