Advertisement
trendingPhotos2679716
photoDetails1hindi

राजेश खन्ना की वो पहली FLOP फिल्म, जिनसे ऑस्कर में मारी थी एंट्री, साउथ और तुर्की भाषा में बनी रीमेक; 59 साल बाद भी रेटिंग है जबरदस्त

Rajesh Khanna Biggest First Flop Film: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार की यादें आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. उनका अनोखा स्टाइल, रोमांटिक अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग के लिे लोग आज भी उन्हें याद करते हैं. उस दौर में लड़कियां उनकी जबरदस्त फैन थीं और कई बार उन्होंने दीवानगी में कई हदें पार कर दीं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं, जिन्होंने उन्हें भारतीय सिनेमा का पहला सुपरस्टार बना दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली फ्लॉप फिल्म कौन सी थी? 

राजेश खन्ना की पहली फ्लॉप फिल्म

1/5
राजेश खन्ना की पहली फ्लॉप फिल्म

59 साल पहले रिलीज हुई थी उनकी पहली फिल्म

2/5
59 साल पहले रिलीज हुई थी उनकी पहली फिल्म

राजेश खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 1966 में आई 'आखिरी खत' से की थी. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर चेतन आनंद ने किया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, लेकिन इसमें उनके अभिनय को सराहा गया. फिल्म में उन्होंने गोविंद बाली नाम के एक यंग का किरदार निभाया था. ये फिल्म लोगों के दिलों में जगह बनाने में नाकामयाब रही, लेकिन इसने बॉलीवुड को पहला सुपरस्टार जरूर दे दिया. 

बहुत इमोशनल थी फिल्म की कहानी

3/5
बहुत इमोशनल थी फिल्म की कहानी

फिल्म 'आखिरी खत' के गाने और इसकी इमोशनल कहानी काफी खास थी. फिल्म का संगीत खय्याम ने दिया था और इसके गाने कैफी आजमी ने लिखे थे. लता मंगेशकर ने इसमें 'बहारों मेरा जीवन भी संवारो' गाया था, जो काफी फेमस हुआ था. फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक की थी, जिसे अपनी प्रेमिका से शादी करनी पड़ती है और फिर हालात के चलते उसे छोड़कर जाना पड़ता है. इस फिल्म में मातृत्व के संघर्ष और समाज के तानों को खूबसूरती से दिखाया गया था. 

फ्लॉप होने के बाद भी ऑस्कर में की थी एंट्री

4/5
फ्लॉप होने के बाद भी ऑस्कर में की थी एंट्री

कमाल की बात ये थी कि भले ही उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन समय के साथ इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा मिल गया. 1967 में इस फिल्म को 40वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की ओर से बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में भेजा गया था. हालांकि, इसे नॉमिनेशन नहीं मिला, लेकिन इसके बाद फिल्म की चर्चा बढ़ गई. साउथ में इसे दो बार रीमेक किया गया और 1974 में तुर्की में इसे 'गरिप कुस' के नाम से बनाया गया था. 

झकझोर कर रख देने वाली है कहानी

5/5
झकझोर कर रख देने वाली है कहानी

फिल्म की कहानी गोविंद और लज्जो नाम के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों की शादी तो हो जाती है, लेकिन परिस्थितियां उन्हें अलग कर देती हैं. लज्जो अपने बच्चे को जन्म देती है और समाज के तानों को सहते हुए अपने पति को ढूंढने मुंबई आती है. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. आखिर में उसकी मौत हो जाती है और कहानी एक इमोशनल मोड़ ले लेती है. ये फिल्म भले ही फ्लॉप हुई, लेकिन इसकी कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;