मंगलवार को मुंबई में अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी की प्रेयर मीट रखी गई थी। बीते हफ्ते ही उन्होंने अंतिम सांस ली है. उनकी प्रेयर मीट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स नजर आए जो अयान के दुख में सारथी बने.
पिता देब मुखर्जी की प्रेयर मीट के दौरान अयान मुखर्जी ने पैपराजी से एक गुजारिश कर डाली. अयान ने प्रेयर मीट में पहुंचे पैपराजी से कहा कि वह उनकी निजता का ध्यान रखें.
देब मुखर्जी की प्रेयर मीट में जाने-माने डायरेक्टर इम्तियाज अली भी पहुंचे. बता दें कि अयान और इम्तियाज अच्छे दोस्त हैं.
रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी की बॉन्डिंग के बारे में कौन नहीं जानता है? बता दें कि दोनों जिगरी यार हैं. अयान की कई फिल्मों में रणबीर नजर आ चुके हैं. अयान के हर सुख दुख में साथ देने वाले रणबीर प्रेयर मीट में पहुंच अपने दोस्त की हिम्मत बढ़ाने पहुंचे. बता दें कि अयान की वेक अप सिड, ब्रह्मास्त्र और ये जवानी है दीवानी में रणबीर ने लीड रोल प्ले किया है.
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक भी अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी की प्रेयर मीट में शामिल हुए.
देब मुखर्जी 60 और 70 के दशक में कई फिल्मों में काम कर चुके थे. उनकी प्रेयर मीट में कई सितारे पहुंचे. इस दौरान अनुपम खेर काफी मायूस से दिखे.
बीते 14 मार्च को बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अयान मुखर्जी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अयान के पिता देब मुखर्जी ने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कई हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे थे. देब मुखर्जी के निधन से अयान ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के लोगों को भी धक्का लगा है. मंगलवार को मुंबई में देब मुर्खर्जी की प्रेयर मीट रखी गई थी। इस दौरान इंडस्ट्री के तमाम सितारे अयान मुखर्जी के दुख में सारथी बने.
ट्रेन्डिंग फोटोज़