दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी लोगों को खूब पसंद है. इन्हें साथ देखना लोगों को अच्छा लगता है. अभी काफी लंबे समय बाद दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान दोनों के बीच दिखा स्ट्रॉन्ग बॉन्ड हर किसी से नोटिस किया. वहीं फैंस मस्ती के मूड में भी नजर आए. कुछ लोगों ने इस कपल के एयरपोर्ट की तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने चुटकी भी ली.
बॉलीवुड के बेहतरीन कपल्स में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच की केमेस्ट्री तो हमेशा से ही देखते ही बनती है. जिस अंदाज में दोनों एयरपोर्ट लुक के लिए ट्विनिंग की है, उसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण का एयरपोर्ट तो हमेशा से ही कमाल का रहा है. वहीं रणवीर के आउटफिट को लेकर लोगों ने अब तक मिक्स रिएक्शन ही दिए हैं लेकिन कपल का लेटेस्ट लुक वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
दीपिका और रणवीर सिंह की तस्वीरों पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मस्ती भरे अंदाज में लिखा है, 'दीपिका क्या आपने रणवीर की हुडी ले ली है?' तो वहीं दूसरे यूजर ने पूछा है, 'आप दोनों क्या बैंक लूटने जा रहे हो?'
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने एयरपोर्ट पर रुककर इत्मीनान के साथ पैपराजी को पोज दिए और उनका शुक्रिया अदा किया, इस दौरान रणवीर थोड़े शांत दिखे वहीं दीपिका ने अपनी क्यूट स्माइल से लोगों का दिल जीता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़