Advertisement
trendingPhotos2762687
photoDetails1hindi

राशा थडानी से लेकर अनन्या पांडे तक, जी सिने अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर सजी सितारों की महफिल, हसीनाओं के लुक ने बनाया सबको दीवाना

23rd Zee Cine Awards 2025: जी सिने अवॉर्ड्स 2025 एक बार फिर टीवी पर लौट रहा है और इस बार इसे पहले से भी ज्यादा शानदार बनाया गया है. आयोजकों का कहना है कि इस बार का इवेंट दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में देखा जाएगा. ये इस अवॉर्ड शो का 23वां साल है, जिसने इसे और भी खास बना दिया है. अवॉर्ड फंक्शन में कई बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल हुए और रेड कार्पेट पर अपने जबरदस्त लुक से सबका ध्यान खींचा. उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 

जी सिने अवार्ड्स में बॉलीवुड सेलेब्स

1/10
जी सिने अवार्ड्स में बॉलीवुड सेलेब्स

23वां जी सिने अवार्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ टीवी की दुनिया पर राज करने वाले सेलेब्स भी नजर आए. इस दौरान अभय वर्मा, आफताब शिवदासानी और 'बिग बॉस' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले कोरियन इंफ्लुएंसर औरा नजर आए. तीनों स्टार्स ने अपने धांसू लुक से हर किसी का ध्यान खींचा और पैप्स को ढेर सार पोज भी दिए. 

अपने लुक से हर किसी ने खींचा ध्यान

2/10
अपने लुक से हर किसी ने खींचा ध्यान

इसके अलावा 'स्त्री' और 'स्त्री 2' में बिट्टू के किरदार से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले अपारशक्ति खुराना भी ब्लैक आउटफिट में नजर आए. उनके साथ बॉबी देओल ब्लैक पेंट के साथ व्हाइट ब्लेजर कैरी किए नजर आए. साथ ही दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले चंकी पांडे भी अपनी पत्नी भावना पांडे के साथ इवेंट के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते नजर आए.  

रेड कार्पेट पर जलाव बिखेरते नजर आए सेलेब्स

3/10
रेड कार्पेट पर जलाव बिखेरते नजर आए सेलेब्स

जगदीप अहलावत ब्लैक आउटफिट में, इन दिनों अपने कई नए प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे कार्ति आर्यन ग्रे आउटफिट में और हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक कबीर बेदी भी अपनी पत्नी के साथ इवेंट में अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींचते नजर आए. सभी ने वहां मौजूद पैप्स को ढेर सारे पोज दिए. 

सभी ने अपने स्टाइल से फैंस को किया इंप्रेस

4/10
सभी ने अपने स्टाइल से फैंस को किया इंप्रेस

कपिल शर्मा के शो में अपनी दमदार कॉमेडी से हर किसी को हंसाने वाले किकू शारदा भी अपने स्टाइल से हर किसी का दिल जीतते नजर आए. साथ ही जाने-माने एक्टर और राजनेता रवि किशन ने भी अपने स्टाइल से हर किसी को काफी इंप्रेस किया और बिग बॉस से अपने शानदार पहचान बनाने वाले शिव ठाकरे भी काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए. 

अपने-अपने से जीत लिया फैंस का दिल

5/10
अपने-अपने से जीत लिया फैंस का दिल

इस खास इवेंट में टाइगर श्रॉफ भी काफी स्टाइलिश अंदाज में पैप्स को पोज देते नजर आए. वहीं, बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी ने भी काफी धमाकेदार अंदाज में इवेंट के रेड कार्पेट पर एंट्री मारी. इसके अलावा अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिल में खास जगह बनाने वाले विक्रांत मैसी भी शानदार लुक में पैपराजी को पोज देते नजर आए. 

सुगंधा-तनीषा ने अपने लुक से जीता दिल

6/10
सुगंधा-तनीषा ने अपने लुक से जीता दिल

बॉलीवुड एक्टर्स के साथ-साथ एक्ट्रेसेस ने भी अपने दमदार लुक से फैंस को खूब इंप्रेस किया. जैसे अपने कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाने वाली सुगंधा मिश्रा अपने पति संकेत भोसले के साथ पैप्स को पोज देती नजर आईं. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी भी सिल्वर साड़ी में कमाल की लग रही थी. इसके अलावा विवेक ओबेरॉय ने भी अपना स्टाइलिश लुक दिया. 

एक्ट्रेसेस ने भी जमकर बिखेरा जलवा

7/10
एक्ट्रेसेस ने भी जमकर बिखेरा जलवा

इसके अलावा 23वां जी सिने अवार्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी अपने धमाले स्टाइल और लुक से हर किसी ध्यान खींचा. इस दौरान तमन्ना भाटिया ब्लैक आउटफिट में बला की खूबसूरत लगीं. साथ ही वाणी कपूर एनिमल प्रींट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं. तो वहीं, सोहा अली खान ब्लैक साड़ी में काफी प्यारी लग रही थीं. 

एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं का बनाया दीवाना

8/10
एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं का बनाया दीवाना

इवेंट में अनन्या पांडे ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ व्हाइट साड़ी में काफी शानदार लग रही थीं. साथ ही उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ था. इसके अलावा फातिमा सना शेख भी ब्लैक हैवी गाउन में अपना जलवा बिखेरती नजर आईं. इसके अलावा ईशा कोपिकर ने भी शॉर्ट ड्रेस में एंट्री मार कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

एक्ट्रेसेस ने साड़ी और गाउन में काटा बवाल

9/10
एक्ट्रेसेस ने साड़ी और गाउन में काटा बवाल

23वां जी सिने अवार्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर कृति सेनन मैरून ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. साथ ही जैकलीन फरनांडिस भी ब्लैक गाउन में बला की खूबसूरत लग रही थीं. 'लापता लेडीज' से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले नितांशी गोयल भी गोल्डन साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं.  

बॉलीवुड हसीनाओं पर टिकी सबकी निगाहें

10/10
बॉलीवुड हसीनाओं पर टिकी सबकी निगाहें

इसके अलावा रश्मिका मंदाना भी ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान पूनम पांडे भी रेड कलर के गाउन में काफी शानदार लग रही थीं और हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी ग्रीन साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थी. हर किसी की नजरें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर टिकी रही. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;