Isht Dev by Rashi: व्यक्ति के जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में होता है, वही जातक की जन्म राशि कहलाती है. राशि के आधार पर ही व्यक्ति का नामकरण भी होता है. हर राशि का जिस तरह ग्रह स्वमी होता है, वैसे ही इष्ट देव भी होता है. जानिए आपकी राशि के अनुसार आपके इष्ट देव कौन हैं, जिनकी पूजा-आराधना करने से विशेष लाभ होता है. साथ ही उस राशि के जातकों पर इष्ट देव की विशेष कृपा रहती है.
मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल होते हैं. मंगल ग्रह के स्वामी हनुमान जी और प्रभु श्री राम को माना जाता है. मेष व वृश्चिक राशि के जातक इष्ट देव हनुमान जी और प्रभु श्री राम की पूजा-आराधना करें.
मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. बुध ग्रह के स्वामी गणेश जी और विष्णु जी हैं. इस तरह मिथुन व कन्या राशि के इष्ट देव गणेश जी व विष्णु जी हैं.
कर्क राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं और कर्क राशि के जातकों के इष्ट देव शिव जी हैं. कर्क राशि वालों पर महादेव की विशेष कृपा रहती है.
वृषभ और तुला राशि की इष्ट देवी मां दुर्गा हैं. इन जातकों पर दुर्गा मां की विशेष कृपा रहती है. साथ ही ग्रह स्वामी शुक्र भी हमेशा मेहरबान रहकर खूब सुख-समृद्धि देते हैं.
सिंह राशि के ग्रह स्वामी सूर्य देव हैं और आराध्य हनुमान जी हैं. सिंह राशि के जातक हनुमान जी और मां गायत्री की आराधना करें.
धनु और मीन राशि के ग्रह स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. वहीं धनु व मीन राशि के इष्ट देव भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी हैं. इन दोनों राशि वालों पर श्रीहरि की विशेष कृपा रहती है, जिससे ये लोग खासे किस्मतवाले होते हैं.
मकर और कुंभ राशि के ग्रह स्वामी शनि देव हैं. शनि देव हनुमान जी और शिव जी के भक्त हैं. मकर व कुंभ राशि के जातकों के इष्ट देव हनुमान जी व शिव जी हैं. इससे विशेष कृपा प्राप्त होती है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़