Rashami Desai EX Nandish Sandhu Gets Engaged: टीवी एक्टर नंदिश संधू ने दूसरी बार सगाई कर ली है और अपने फैंस ने इस खूबसूरत पल की तस्वीरें भी शेयर की है. नंदिश ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर की है.
)
Uttaran Fame Nandish Sandhu Find Love Again: टीवी की दुनिया के फेमस सीरियल 'उतरन' से घर-घर में पहचान बनाने वाले नंदिश संधू ने एक्ट्रेस रश्मि देसाई संग शादी की थी, लेकिन कपल की शादी 2 साल तक ही चली और फिर दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. अब रश्मि देसाई के एक्स हसबैंड नंदीश संधु ने दूसरी बार सगाई कर ली है और इस खूबसूरत पल की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है. जिसमें कपल अपने रिंग को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.
)
नंदिश संधू ने रश्मि देसाई के बाद अपनी जिंदगी में दूसरा प्यार ढूंढ लिया है. दरअसल, साल 2016 में नंदिश ने रश्मि देसाई से तलाक हुआ था. एक्ट्रेस ने एक्टर नंदिश पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. जिसका बाद हाल ही में नंदिश ने अपनी पार्टनर के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दोनों एक-दूजे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. नंदिश की पार्टनर का नाम कविता बनर्जी है.
)
एक्टर नंदिश संधू ने अपने इंस्टाग्राम पर कविता बनर्जी संग कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा 'हेलो पार्टनर...तैयार हो?' इसके साथ एक्टर ने अपनी रिंग को भी फ्लॉन्ट किया. कपल की तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि दोनों जल्द ही सगाई कर सकते हैं.
)
बता दें कि नंदिश संधू का गर्लफ्रेंड कविता बनर्जी एक फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई फिल्में जैसे 'एक विलेन रिटर्न्स' और 'हुकअप्स एंड हुकअप्स' प्रोजेक्ट पर काम किया है. इसके साथ ही कविता बनर्जी 'भाग्य लक्ष्मी' जैसे सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं.
)
इस पोस्ट पर नंदिश संधू और कविता बनर्जी की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों पर टीना दत्ता ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा 'ओएमजी, दिल से ढेर सारी बधाइयां.' इसके अलावा कई टीवी सितारे उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़