Advertisement
trendingPhotos2952342
Hindi NewsPhotosकन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बैन हुई ये हसीना? दे चुकीं 2,696.56 करोड़ी फिल्में, टॉप एक्ट्रेस में होती है गिनती, नेटवर्थ है 66,00,00,000
photoDetails1hindi

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बैन हुई ये हसीना? दे चुकीं 2,696.56 करोड़ी फिल्में, टॉप एक्ट्रेस में होती है गिनती, नेटवर्थ है 66,00,00,000

Top Actress Ban From Kannada Film Industry: कई बार ऐसा होता है कि किसी सेलिब्रिटी के बारे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें फैल जाती हैं. लोग बिना पूरी जानकारी के राय देने लगते हैं और इससे अफवाहें और बढ़ जाती हैं. कई बार ये बातें इतनी फैल जाती हैं कि सच्चाई कुछ और होते हुए भी गलत खबरें सच मान ली जाती हैं. ऐसे माहौल में किसी के लिए भी अपनी बात रखना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि हर शब्द का अलग मतलब निकाल लिया जाता है.

इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है गिनती

1/5
इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है गिनती

अक्सर ऐसा भी देखने को मिलता है कि फैंस और दर्शक किसी स्टार के पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई अटकलें लगाते हैं. किसी के फिल्म न देखने या किसी इवेंट में न जाने भर से बातें बनने लगती हैं. जबकि असलियत में उसके पीछे कई अलग वजहें होती हैं जिनके बारे में बाहर के लोग नहीं जानते. ऐसे में सच और अफवाह के बीच फर्क करना जरूरी होता है, ताकि किसी की मेहनत या इमेज को गलत तरीके से न देखा जाए. ऐसा ही कुछ इस हसीना के साथ भी हुआ, जिनकी गिनती इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. 

कन्नड़ फिल्मों में बैन होने की फैली अफवाह

2/5
कन्नड़ फिल्मों में बैन होने की फैली अफवाह

हम यहां 29 साल की खूबसूरत हसीना और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की बात कर रहे हैं, जो पिछले दो सालों के अंदर 2,696.56 करोड़ी फिल्में (पुष्पा 2- 1785.84 करोड़) और (एनिमल- 910.72 करोड़) दे चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर ये अफवाहें फैल रही हैं कि उनको कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया है, जिसको लेकर उन्होंने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी. इन फैलती अफवाहों पर उन्होंने साफ कहा कि लोगों को ये नहीं पता होता कि अंदर क्या चल रहा है. उनको बस बोलने से मतलब होता है. 

बैन हुई अफवाहों पर बोलीं रश्मिका

3/5
बैन हुई अफवाहों पर बोलीं रश्मिका

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि हाल ही में उन्होंने ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ देखी और टीम को मैसेज भी किया, जिसका उन्हें ‘थैंक यू’ रिप्लाई भी मिला. रश्मिका ने आगे कहा कि दुनिया को हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम पता होता है. हम हर चीज पर कैमरा नहीं लगा सकते और न ही हर बातचीत को ऑनलाइन शेयर करते हैं. उन्होंने कहा कि लोग जो बाहर से देखते हैं, उसी के आधार पर राय बना लेते हैं, जबकि सच्चाई कई बार उससे बहुत अलग होती है, जिसके बारे में वो कभी सोचने की कोशिश भी नहीं करते. 

क्या सच में रश्मिका को किया गया बैन?

4/5
क्या सच में रश्मिका को किया गया बैन?

उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई हमारी प्रोफेशनल लाइफ पर कुछ कहे तो हम उसे समझकर सुधार करते हैं, लेकिन पर्नसल लाइफ को लेकर बेवजह चर्चा करना गलत है. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें सच में कन्नड़ फिल्मों से बैन किया गया है? तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'अब तक तो मुझे बैन नहीं किया गया है'. उन्होंने ये भी कहा कि किसी को दूसरों की सोच के हिसाब से नहीं जीना चाहिए. जो लोग खुद को और अपने काम को जानते हैं, उन्हें दूसरों की बातों से फर्क नहीं पड़ता. आलोचना हमेशा रहेगी, लेकिन हमें अपने काम से जवाब देना चाहिए.

रश्मिका की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ

5/5
रश्मिका की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ

फिलहाल, रश्मिका अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर विजय देवरकोंडा से सगाई कर ली है और फरवरी 2026 में शादी करने वाली हैं. वहीं, काम की बात करें तो वे आयुष्मान खुराना के साथ ‘थम्मा’ नाम की फिल्म में नजर आएंगी. ये एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी है, जिसे आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, सत्यराज और फैसल मलिक जैसे कलाकार भी होंगे, जबकि वरुण धवन, नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा स्पेशल कैमियो में दिखेंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़