बुके से स्‍वागत, साथ‍ियों से मीट‍िंग... ऐसा रहा RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा का पहला द‍िन

RBI Governor Sanjay Malhotra: आरबीआई (RBI) के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया. उन्‍होंने र‍िजर्व बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में अपना पदभार ग्रहण क‍िया. मल्होत्रा आज सुबह केंद्रीय बैंक के मुख्यालय पहुंचे, जहां आरबीआई के वरिष्ठ कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया.

क्रियांशु सारस्वत Wed, 11 Dec 2024-2:22 pm,
1/5

केंद्रीय बैंक की तरफ से सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मल्होत्रा के कार्यभार संभालने की जानकारी दी गई. मल्होत्रा के कार्यभार संभालते समय डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे, एम राजेश्वर राव और टी रबी शंकर भी मौजूद थे. 

 

2/5

राजस्थान के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी मल्होत्रा के पास बिजली, वित्त और टैक्‍सेशन जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ पब्‍ल‍िक पॉल‍िसी में 30 साल से ज्‍यादा का अनुभव है.

3/5

संजय मल्होत्रा ने ​​ऐसे समय में केंद्रीय बैंक की कमान संभाली है जब इकोनॉमी धीमी वृद्धि दर और उच्च महंगाई दर की दोहरी चुनौती का सामना कर रही है. उनके पूर्ववर्ती शक्तिकांत दास के अनुसार जीडीपी ग्रोथ और महंगाई दर का संतुलन ‘अस्थिर’ हो गया है. जीडीपी (GDP) वृद्धि दर जुलाई-सितंबर में घटकर सात तिमाहियों में सबसे निचले स्तर 5.4 प्रतिशत पर रही है.

 

4/5

अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 14 महीने के र‍िकॉर्ड लेवल 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है. जानकारों को उम्मीद है कि आरबीआई फरवरी में होने वाली आगामी एमपीसी में ब्याज दरों में कटौती करेगा और उनका मानना ​​है कि मल्होत्रा ​​की नियुक्ति से यह संभावना ‘पुख्ता’ हो गई है.

5/5

दास ने महंगाई पर लगाम लगाने के ल‍िए स्‍टैडर्ड ब्याज दर को करीब दो साल से पुराने स्‍तर पर ही बरकरार रखा है. सरकार ने आरबीआई को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) बेस्‍ड महंगाई दर को 2 प्रतिशत घट-बढ़ के साथ 4 प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य दिया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link