Advertisement
trendingPhotos2954993
Hindi NewsPhotosRekha ने इस हीरोइन को दी थी पर्दे पर टक्कर, खुद से आधी उम्र के एक्टर के साथ किया था रोमांस, करना पड़ा था फैंस के सावलों का सामना
photoDetails1hindi

Rekha ने इस हीरोइन को दी थी पर्दे पर टक्कर, खुद से आधी उम्र के एक्टर के साथ किया था रोमांस, करना पड़ा था फैंस के सावलों का सामना

बॉलीवुड में अक्सर हीरो और हीरोइन के रोमांस की चर्चा होती रहती है, फिर चाहे वो पर्दे पर हो या उसके पीछे हो. लेकिन आज हम आपको रेखा की एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपनी उम्र की परवाह किए बगैर खुद से छोटे एक्टर के साथ रोमांस किया था. एक्टर के साथ उनकी केमिस्ट्री के लेकर कई सवाल उठाए गए थे. आइए जानते हैं

 

rekha

1/5
rekha

 

29 साल पहले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसने सिनेमाघरों में आग और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. लेकिन इस फिल्म के सक्सेसफुल होने की सबसे बड़ी वजह थी स्क्रीन पर दो बड़े कलाकारों का रोमांस, जिसकी चर्चा आज तक की जाती है.

 

'खिलाड़ियों का खिलाड़ी'

2/5
'खिलाड़ियों का खिलाड़ी'

 

आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई नहीं ब्लकि खिलाड़ी कुमार की फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दीवा रेखा और रवीना टंडन नजर आई थीं. लेकिन इस फिल्म में रवीना और अक्षय की केमिस्ट्री नहीं बल्कि रेखा और खिलाड़ी कुमार की जोड़ी ने फैंस को चौंका दिया था.

 

रोमांस

3/5
रोमांस

इस जोड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा इसलिए भी हुई क्योंकि रेखा और अक्षय की उम्र में काफी अंतर था और स्क्रीन पर उन दोनों को एक साथ रोमांस करते देखना दोनों के फैंस के लिए एक चौंका देने वाला सीन था. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री हर किसी का ध्यान खींच रही थी जिसे नजरअंदाज थोड़ा मुश्किल था.

 

केमिस्ट्री

4/5
केमिस्ट्री

 

वहीं खबरों के मुताबिक, इन दोनों की केमिस्ट्री सिर्फ पर्दे तक ही सीमित नहीं थी बल्कि पर्दे के पीछे भी देखी जा रही थी, जो कि एक बड़ी खबर थी. वहीं इस फिल्म में रेखा को अपने से आधी उम्र के एक्टर के साथ रोमांस करते देख उनके फैंस उनसे खुश नहीं थे, जिसके चलते एक्ट्रेस को ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ा था.

 

बॉक्स ऑफिस

5/5
 बॉक्स ऑफिस

साल 1996 में रिलीज होने वाली इस एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की कमाई की थी और लागत से लगभग चार गुना ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं इस फिल्म के गाने ‘आज मेरी जिंदगी’ और ‘तू कौन है तेरा नाम क्या है’ काफी पॉपुलर हुए थे.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़