)
यूट्यूबर्स की संख्या आज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. कोई लाइफस्टाइल व्लॉग बनाकर ऑडियंस को एंटरटेन करता है तो कोई कॉमेडी और डेली कंटेंट के जरिए फैंस का दिल जीत रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में यूट्यूबर सबसे ज्यादा अमीर कौन हैं?
)
रिपोर्ट्स के मुताबिक इन टॉप यूट्यूबर्स की नेटवर्थ 80 करोड़ से लेकर 665 करोड़ रुपए तक है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर कोई टेक्नोलॉजी या लाइफस्टाइल व्लॉगर नहीं बल्कि एक कॉमेडियन है. जी हां, हम बात कर रहे हैं तन्मय भट्ट की. उन्हें भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर बताया जा रहा है, जिनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 665 करोड़ रुपए है.
)
उन्होंने समय रैना, भुवन बाम, ध्रुव राठी, रणवीर इलाहाबादिया जैसे यूट्यूबर्स को पीछे छोड़ दिया है. टेक इन्फॉर्मर की रैंकिंग के अनुसार 665 करोड़ की नेटवर्थ के साथ तन्मय भट्ट भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं.
)
उनके बाद दूसरे नंबर पर टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर गौरव चौधरी हैं, जिनके टेक-रिव्यू चैनल की नेटवर्थ 356 करोड़ रुपये है. वहीं फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन और चेस स्ट्रीमर कॉमेडियन समय रैना 140 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि भारत के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स में से एक, कैरी मिनाटी (अजय नागर) 131 करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं 122 करोड़ की नेटवर्थ के साथ भुवन बाम (बीबी की वाइंस) 122 करोड़ रुपये के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
)
बता दें, 23 जून 1987 में जन्मे तन्मय भट्ट यूट्यूबर, कॉमेडियन के साथ साथ एक्टर, परफॉर्मर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर भी हैं. वह एक कंपनी के को फाउंडर भी हैं. इसके अलावा वह स्टैंड अप कॉमेडी और शोज में भी काम करते हैं. हाल ही में उन्हें कौन बनेगा करोड़पति में भी देखा गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़