Rise and Fall of Lalit Modi: आईपीएल मैचों का खुमार जारी है. IPL 2025 मे मैचों का रोमांच जारी है, लेकिन जब भी बात आईपीएल की होती है एक नाम हमेशा जहन में आता है वो है भारत में आईपीएल मैचों की शुरुआत करने वाले ललित मोदी ( Lalit Modi).
Who Is IPL Former chief Lalit Modi: आईपीएल मैचों का खुमार जारी है. IPL 2025 मे मैचों का रोमांच जारी है, लेकिन जब भी बात आईपीएल की होती है एक नाम हमेशा जहन में आता है वो है भारत में आईपीएल मैचों की शुरुआत करने वाले ललित मोदी ( Lalit Modi). अपने दम पर भारत में पहली बार साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL लॉन्च करने वाले आज भारत के लिए भगोड़ा है. IPL के पूर्व चेयरमैन और भगोड़े ललित मोदी ने हाल ही में भारत की नागरिकता छोड़ने के लिए आवेदन किया. वो वानुअतु का नागरिक चाहता था, लेकिन वो उन्हें मिल न सकी. भारत में IPL की शुरुआत करने वाले ललित मोदी से अर्थ से फर्श तक पहुंचने की कहानी...
आईपीएल के शुरुआत का जिक्र होते ही सबसे पहला नाम आता है ललित मोदी का. भारत में क्रिकेट दिल से जुड़ा है. ऐसे देश में आईपीएल गेम की शुरुआत करना आसान नहीं था. आईपीएल की शुरुआत करने के लिए उन्होंने अपना करियर भी दांव पर लगा दिया. आईपीएल भारत में क्रिकेट के लिए बिल्कुल नया फॉरमेट था. आईपीएल में कौन पैसा लगाएगा और क्यों लगाएगा, कोई टीम क्यों खरीदेगा, टीम खरीदारों की कमाई कैसे होगी?
किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर पैसा देकर मिलेगा क्या, नए फॉरमेट की वजह से किसी को समझ नहीं आ रहा था कि इस फॉरमेट से कमाई कैसे होगी. क्योंकि यहां ना कोई प्रॉपर्टी मिलने वाली थी, ना कोई स्टेडियम मिल रहा था. ये तमाम सवाल थे, जिसका जवाब सिर्फ ललित मोदी दे रहे थे. सिर्फ ललित मोदी थे, जो टीम फैंचाइजी को ये समझा रहे थे कि अगर कोई आईपीएल में पैसा लगाएगा तो आखिर उसे मिलेगा क्या?
ललित मोदी ने अपने कनेक्शन का इस्तेमाल कर बॉलीलुड से लेकर उद्योगपतियों को आईपीएल टीम खरीदने के लिए मनाया और इस तरह से उन्होंने साल 2008 में आईपीएल मैच की शुरुआत की. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में रह चुके ललित मोदी अब बीसीसीआई के भीतर अपना दबदबा बना चुके थे. साल 2008 से 2010 तक वो IPL के कमिश्नर रहे.
ललित मोदी सिर्फ क्रिकेट प्रेमी नहीं बल्कि करोड़ों की कंपनी के मालिक है. ललित मोदी, मोदी इंटरप्राइजेज का प्रेसिडेंट है. भारत छोड़ने के बाद भी वो मोदी इंटरप्राइजेज की जिम्मेदारी संभाल रहे. 12000 करोड़ के ये कंपनी एग्रो, टोबैको, पान मसाला, माउथ फ्रेशनर, कन्फेक्शनरी, रिटेल, एजुकेशन, कॉस्मेटिक, एंटरटेनमेंट और रेस्तरां का बिजनेस करती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2022 में ललित मोदी का नेटवर्थ 4,555 करोड़ रुपये थी.
ललित मोदी की कंपनी भारत के अलावा मिडिल ईस्ट, वेस्ट अफ्रीका, साउथ-ईस्ट अफ्रीका, साउथ-ईस्ट एशिया, ईस्ट यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अमेरिका और सेंट्रल अमेरिका में कारोबार करती है.
ललित मोदी लग्जरी लाइफ जीते हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ललित मोदी की कुल संपत्ति 4.5 हजार करोड़ रुपए के करीह है. लग्जरी बंगले, फ्लैट्स के मालिक ललित मोदी के पास 15 करोड़ रुपये की तीन फेरारी कार है. इसके अलावा मोदी के पास प्राइवेट प्लेन भी है.
ललित मोदी मौजूदा वक्त में लंदन में रहते हैं. लंदन में वो आलीशान महल जैसा बंगले में रहते हैं . 7000 स्क्वायर फीट में फैले इस बंगले की कीमत करोड़ों में है. ललित मोदी इस बंगले का 20 लाख रुपये महीना किराया देते हैं.
साल 2010 में आईपीएल मैच खत्म होने के बाद ललित मोदी पर गंभीर आरोप लगे. उनपर पद का फायदा उठाने, ऑक्शन में गड़बड़ी करने, आईपीएल से जुड़े टेंडरों में धांधली करने जैसे गंभीर आरोप लगे. अंदरूनी जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें आईपीएल कमिश्नर के पद और बोर्ड से सस्पेंड कर दिया गया. उन्हें BCCI ने भी बैन कर दिया. ललित मोदी के खिलाफ ईडी की जांच शुरू हो गई.
भारत में आईपीएल के जनक माने जाने वाले ललित मोदी आरोपों से फंस चुके थे. ललित मोदी के खिलाफ जांच शुरू कर दिए गए, जिसमें गड़बड़ियां सामने आने लगी. उनपर IPL में करप्शन के आरोप लगे थे, उनपर आरपो लगा कि उन्होंने मॉरीशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को IPL का 425 करोड़ का ठेका दिया था, जिसके एवज में उन्होंने 125 करोड़ रुपए कमीशन लिया. टीम ऑप्शन में धांधली के आरोप लगे. जांच का शिकंजा कसता देख साल 2010 में अंडरवर्ल्ड से धमकियों का हवाला देते हुए ललित मोदी भारत छोड़कर लंदन भाग गए. इसके बाद ED ने ललित मोदी के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करते हुए उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया. वो आईपीएल की शुरुआत करने वाला भगोड़ा बन गया.
साल 2022 में ललित मोदी के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सनसनी मचा दी थी. उस तस्वीर में उनके साथ सुष्मिता सेन थी. दोनों के बीच अफेयर की खबरें तेज हो गई, कयास ये तक लगाए गए कि दोनों शादी रचाने वाले हैं, हालांकि कुछ दिन बाद की इस पर सफाई आ गई और इस साल वैलेंटाइन डे पर ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी नई लव लाइफ की तस्वीरें शेयर की.
ललित मोदी का निजी जीवन भी विवादित रहा है. ललित मोदी को एक शादीशुदा महिला से प्यार हो गया था. ये महिला उनकी मां बीना की दोस्त मीनल थीं. अपनी मां की सहेली से प्यार और फिर उससे शादी को लेकर मोदी परिवार में काफी विवाद हुआ. मीनल ललित से नौ साल बड़ी थीं. परिवार के खिलाफ जाकर उन्होंने शादी की और कई साल परिवार से अलग रहे. ललित और मीनल के दो बच्चे हैं. बेटा रुचिर और बेटी आलिया. ललित मोदी की पत्नी मीनल की दिसंबर 2018 में कैंसर की वजह से मौत हो गई थी.
ललित मोदी गुजरमल मोदी के पोते हैं. गुजरमल मोदी वो ही शख्स हैं, जिन्होंने यूपी का मोदी नगर शहर बसाया था. गुजरमल मोदी ने साल 1933 में अपने भाई केदार नाथ मोदी के साथ मिलकर मोदी समूह की नींव रखी और अपनी कंपनियों के साथ औद्योगिक शहर मोदीनगर की स्थापना की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़