Advertisement
trendingPhotos2809529
photoDetails1hindi

घर में लगे RO का पानी पीने से पहले जांच लें TDS, वरना सेहत को हो सकता है तगड़ा नुकसान!

RO Water TDS: आज के समय में हर किसी के घर में RO मशीन लगा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि RO का TDS कितना होना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में…

पानी

1/5
पानी

पानी हमारे जीवन के लिए काफी महत्व रखता है. दरअसल पानी को दुनिया की सबसे कीमती चीज भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. क्योंकि जल के बिना जीवन यापन करना काफी मुश्किल होता है. आपको बता दें कि पानी से सिर्फ हमारा प्यास ही नहीं बुझता है बल्कि हमारे शरीर को डिटॉक्स करने का काम करता है. 

 

RO मशीन

2/5
RO मशीन

अगर आपने भी घर में RO मशीन लगवा रखा है तो क्या आप जानते हैं कि RO का TDS कितना होना चाहिए. अगर आप नहीं जानते हैं तो ये खतरनाक हो सकता है. आपको बता दें कि RO का TDS 125 से लेकर के 225 मिलीग्राम प्रति लीटर के अंदर होना चाहिए

सेहत

3/5
सेहत

आपके घर में लगा RO का TDS 100 से नीचे है, तो ये सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. बता दें कि 100 नीचे टीडीएस होने पर शरीर में  सुस्ती के साथ हड्डियों से जुड़ी समस्या हो सकती है और पाचन की समस्या भी हो सकती है.

RO मशीन की सर्विस

4/5
RO मशीन की सर्विस

आपको बता दें कि घर में लगे RO मशीन को 3-4 महिने पर सर्विस कराते रहना चाहिए. क्योंकि शरीर को शुद्ध पानी मिलना काफी आवश्यक होता है. वरना सेहत खराब होने लगती है. 

 

डिस्क्लेमर

5/5
डिस्क्लेमर

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;