Who is Ruchi Gujjar: 'कांस फिल्म फेस्टिवल' में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला और शर्मिला टैगोर के बाद एक और हसीना कांस में पहुंचीं.इस दौरान एक्ट्रेस गले में ऐसा नेकलेस पहने नजर आईं कि उन्हें देखकर कर कोई भौचक्का रह गया. चलिए आपको इस एक्ट्रेस की उन तस्वीरों के दिखाते है जिसे देखने के बाद हर कोई शॉक्ड है.
ये एक्ट्रेस रुचि गुर्जर हैं. मॉडल से एक्ट्रेस बनीं रुचि कांस में गोल्डन कलर का लहंगा चोली पहनकर पहुंचीं. सिर से पैर तक गोल्डन लिबास पहने इस हसीना ने गले में ऐसा नेकलेस पहना जिसे देखने के बाद लोगों को होश ही उड़ गए.
रुचि इस ड्रेस को पहनकर जैसे ही कांस के रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो लोगों की निगाह उनके गले वाले नेकलेस पर पड़ी. एक्ट्रेस ने गले में भारी भरकम चोकर हार पहना. इस हार के नीचे पीएम मोदी की तीन फोटोज को लटकाया. प्रधानमंत्री की फोटो वाला नेकलेस जैसे ही रुचि पहनकर पहुंचीं तो लोग उन्हें देखकर दंग रह गए.
जब इस नेकलेस के बारे में रुचि से इस फेस्टिवल में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'ये नेकलेस सिर्फ एक गहना नहीं है. ये स्ट्रेंथ, विजन और भारत का इस बड़े स्टेज पर राइज होने का सिंबल है. मैं इस नेकलेस को कांस में पहनकर इसलिए आई क्योंकि मैं पीएम मोदी को सम्मानित करना चाहती हूं. जिनके नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है.'
इसके साथ ही रुचि ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया भर में भारत की छवि को फिर से परिभाषित किया है. मैं उस गौरव को अपने साथ लेकर चलना चाहती थी. ये हार उनके नेतृत्व के लिए मेरी तरफ से ट्रिब्यूट है. कान्स में राजस्थान और भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सिर्फ एक पल नहीं है ये दुनिया को संदेश है कि हम कौन हैं.'
रुचि के इस खूबसूरत नेकलेस में राजस्थानी टच दिया गया है. एक्ट्रेस के डिजाइनर लहंगे को रुपा शर्मा ने बनाया है. जिसमें मिरर वर्क के साथ गोटा पट्टी और काफी काम किया गया है. आपको बता दें, रुचि गुर्जर अपनी फिल्म 'लाइफ' के साथ भारत को रिप्रजेंट कर रही हैं. इस फिल्म रुचि ने ऐसी महिला का रोल प्ले किया है जो समाज के दवाब, पारिवारिक तनाव और मानसिक पीड़ा का सामना करती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़