Delhi Cheap Fruits-Vegetable Markets: खाने-पीने की तमाम चीजें आजकल महंगी हो चुकी हैं. कई बार तो महीने में खर्च बजट के बाहर चला जाता है. मिडिल क्लास परिवारों के लिए घर चलाना ही मुश्किल हो जाता है. वक्त को देखते हुए इंसान अपनी जरूरत की हर चीज में कटौती कर सकता है लेकिन जिस चीज की हर दिन जरूरत होती है वो है सब्जियां. कई बार सब्जियों के दामों में ऐसी आग लगती है कि जनता की कमर टूट जाती है. आज हम आप दिल्ली-एनसीआर की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां जाकर आप सस्ती सब्जियां खरीद सकते हैं.
ओखला मंडी
दक्षिणी दिल्ली में स्थित है ओखला मंडी. यहां फलों और सब्जियों की 300 से ज्यादा शॉप्स हैं. चूंकि इतनी अधिक दुकानें हैं इसलिए कॉम्पिटिशन ज्यादा हैं और कीमतें औरों की तुलना में कम रहती हैं. इसलिए अगर आप मोलभाव में उस्ताद हैं तो यहां आपको डील शानदार मिल सकती है. यहां मंडी 24 घंटे खुली रहती है.
आजादपुर मंडी
यह एशिया की सबसे बड़ी मंडी है, जहां आप हर तरह की हरी सब्जियां और फल खरीद सकते हैं. इसे साल 1977 में स्थापित किया गया था. यह 24 घंटे खुली रहती है. यहां रिटेल बाजार की तुलना में आपको 20 फीसदी कम दामों पर सब्जियां मिल जाएंगी.
शाहदरा सब्जी मंडी
यह शाहदरा रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के बेहद नजदीक है. यहां आपको हर सीजन के फल और सब्जियां बेहद कम कीमत में मिल जाती हैं. कई किसान डायरेक्ट इसी मंडी में अपना सामान बेच देते हैं. घर की शादी या किसी फंक्शन के लिए यहां से आप खरीदारी कर पैसे बचा सकते हैं.
आर्यपुरा मंडी
अगर आप मोलभाव जानते हैं तो दिल्ली की आर्यपुरा मंडी में जाकर बेहद कम कीमतों में सब्जियां-फल खरीद सकते हैं. यहां बीजों की सप्लाई भी होती है. तो अगर आप कृषि या फिर किचन गार्डन पर विचार कर रहे हैं तो शानदार क्वॉलिटी के बीज आपको यहां मिल जाएंगे.
साहिबाबाद मंडी
गाजीपुर बॉर्डर के पास ही है साहिबाबाद मंडी. दिल्ली के करीब होने के कारण यहां भारी संख्या में लोग सस्ती सब्जियां और फल लेने आते हैं. हर दिन हजारों की तादाद में सब्जियां-फल लेकर ट्रक यहां अनलोड हैं. जानकारी के मुताबिक यहां के कारोबारी ईस्ट यूपी के गांवों से सब्जियां लाकर यहां बेचते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़