World Saddest Animal: धरती पर एक जानवर को सबसे दुखी माना जाता है. इसका जीवन बेहद अकेला और दर्द भरा था. साथी की मौत के बाद इसकी उदासी और बढ़ गई. इसके लिए लोगों ने बेहतर जीवन की मांग की. इसकी कहानी सुनकर दिल भर आता है और आंखें नम हो जाती हैं.
इस धरती पर एक से बढ़कर एक जानवरों की प्रजाति पाई जाती हैं. वंडरोपोलिस के रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में लगभग 8.7 मिलियन यानी 87 लाख पशु प्रजातियां हैं. ये सभी जानवर प्रकृति का अहम हिस्सा हैं और हर प्रजाति की अपनी खासियत होती है.
कुत्ते, बिल्ली, भेड़, गाय, बकरी और ऊंट के अलावा भी कई तरह के जानवरों को लोग पालते हैं. कुछ जानवरों को उनके व्यवहार और भावनाओं के कारण धरती का सबसे खुश जानवर भी कहा जाता है.
लेकिन एक ऐसा भी जानवर है जिसे इस धरती का सबसे उदास यानी सबसे दुखी जानवर का टैग मिला हुआ है. यह जानवर है "आर्टुरो" नाम का एक ध्रुवीय भालू (पोलर बियर), जिसकी कहानी सुनकर हर किसी की आंखें भर आती हैं.
दरअसल, आर्टुरो एक सफेद रंग का पोलर बियर था, जिसे धरती का सबसे उदास जानवर कहा गया. उसका जन्म अमेरिका में हुआ था, लेकिन 1993 में उसे अर्जेंटीना के एक चिड़ियाघर में लाया गया. वहीं उसकी अकेली और दुखद जिंदगी शुरू हुई.
आर्टुरो के साथ उसी पिंजरे में एक मादा भालू भी रहती थी, जिसकी साल 2012 में कैंसर से मौत हो गई. पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने आर्टुरो को ‘दुनिया का सबसे उदास जानवर’ बताया और उसे कनाडा के चिड़ियाघर में भेजने की मांग की.
उसकी हालत देखकर पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने उसे "धरती का सबसे दुखी जानवर" कहा. अफसोस की बात ये है कि 3 जनवरी 2016 को आर्टुरो की मौत हो गई, बता दें कि, एक ध्रुवीय भालू 25 वर्ष से अधिक जीवित नहीं रहते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़