Advertisement
trendingPhotos2951572
Hindi NewsPhotosशरीर के इन 6 जगहों पर तिल देते हैं बेहद अशुभ संकेत, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
photoDetails1hindi

शरीर के इन 6 जगहों पर तिल देते हैं बेहद अशुभ संकेत, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

Samudrik shastra: हिंदू धर्म के प्राचीन ग्रंथों में से एक सामुद्रिक शास्त्र व्यक्ति के शरीर, चेहरे की बनावट और उस पर मौजूद निशानों के आधार पर उसके स्वभाव, भाग्य और भविष्य की कई बातें बताता है. इस शास्त्र के अनुसार, शरीर पर मौजूद तिल (Mole) भी व्यक्ति के जीवन के शुभ-अशुभ संकेतों को दर्शाते हैं. कुछ तिल सौभाग्य का प्रतीक माने जाते हैं, जबकि कुछ तिल व्यक्ति के जीवन में संघर्ष और बाधाओं का संकेत देते हैं.

तिल का रंग और उसका महत्व

1/6
तिल का रंग और उसका महत्व

सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि तिल का रंग व्यक्ति के भाग्य पर गहरा असर डालता है. अगर तिल का रंग काला है, तो यह शुभ और अशुभ दोनों परिणाम दे सकता है- यह इस पर निर्भर करता है कि वह तिल शरीर के किस हिस्से में है और उसका आकार कैसा है. वहीं, लाल रंग का तिल शुभ माना गया है. लाल तिल वाले व्यक्ति को धन, समृद्धि और सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है.

माथे पर तिल

2/6
माथे पर तिल

अगर किसी व्यक्ति के माथे के बाईं ओर तिल होता है, तो सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यह शुभ नहीं माना जाता. ऐसे व्यक्ति अधिकतर अपने स्वार्थ में केंद्रित रहते हैं और दूसरों की अपेक्षा स्वयं के हित को प्राथमिकता देते हैं. इस वजह से इन्हें पारिवारिक या सामाजिक जीवन में गलतफहमी और अपमान का सामना करना पड़ सकता है.

भौंह पर तिल

3/6
भौंह पर तिल

जिस व्यक्ति की भौंह के बाईं तरफ तिल होता है, उसे जीवन में करियर से संबंधित कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. चाहे नौकरी हो या व्यापार, ऐसे लोगों को सफलता पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. कभी-कभी इन्हें अपने कामकाज के क्षेत्र में बदलाव की स्थिति भी झेलनी पड़ती है.

होंठ पर तिल

4/6
होंठ पर तिल

होंठों पर तिल होना सेहत के दृष्टिकोण से विशेष ध्यान देने की आवश्यकता दर्शाता है. ऐसे व्यक्ति को मोटापा या अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. वहीं, सामुद्रिक शास्त्र में यह भी कहा गया है कि होंठों पर तिल वाले व्यक्ति स्वभाव से रोमांटिक और आकर्षक होते हैं.

नाक और आंखों पर तिल

5/6
नाक और आंखों पर तिल

अगर किसी व्यक्ति की नाक या बाईं आंख के पास तिल है, तो वह आत्मसम्मान और अहं की भावना से युक्त होता है. ऐसे लोग स्वयं को श्रेष्ठ मानते हैं और दूसरों के सामने अपनी प्रतिष्ठा को ऊंचा रखने की कोशिश करते हैं. कुछ मान्यताओं के अनुसार, आंखों पर तिल वाले व्यक्ति को पूर्वाभास की शक्ति भी होती है और यह माना जाता है कि उनका संबंध पूर्व जन्म में सर्प योनि से रहा होगा.

पीठ पर तिल

6/6
पीठ पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, कंधे के नीचे या पीठ पर तिल होना अशुभ माना गया है. ऐसे व्यक्ति को जीवन में छोटी-छोटी सफलताएं पाने के लिए भी अत्यधिक मेहनत करनी पड़ती है. इनके जीवन में संघर्ष की कमी नहीं होती. साथ ही, ये लोग स्वभाव से कुछ आलसी और काम टालने की प्रवृत्ति वाले होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़