बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपने स्वैग के लिए जाने जाते हैं. मुंबई एयरपोर्ट की उनकी कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है.
बता दें कि इस वक्त संजय दत्त अपनी नई फिल्मों के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक्टर का नाम जगन शक्ति की नई फिल्म के लिए सामने आया है. बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन और तमन्ना भाटिया अहम रोल निभाने वाले हैं.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की इन तस्वीरों को देखकर फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'आपके स्वैग के आगे सब फेल है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'संजू बाबा एकदम खतरनाक लुक.'
सामने आई तस्वीरों में संजय दत्त का लुक कैजुअल है. तस्वीरों में संजय दत्त ब्लू रंग की प्रिटेंट शर्ट और ब्लैक कार्गो पैंट में नजर आ रहे हैं. संजय दत्त का कैजुअल एयरपोर्ट लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
मुंबई एयरपोर्ट से सामने आई संजय दत्त की तस्वीरों में उनका हर एक अंदाज स्वैग से भरा हुआ है. संजय दत्त स्टाइलिश अंदाज में अपनी गाड़ी से उतरे हैं.
बीते दिनों संजय दत्त अपने फैमिली संग फिनलैंड वेकेशन पर निकले हुए थे. इस दौरान संजय दत्त ने अपने परिवार के साथ जमकर क्वालिटी टाइम बिताया. इस दौरान की संजय दत्त और उनकी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हुईं. वहीं अब संजय दत्त की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. इन तस्वीरों में संजू बाबा का स्वैग देखते ही बन रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़