Saptahik Rashifal 16 December to 22 December 2024 (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी) : दिसंबर के तीसरे सप्ताह की शुरुआत बेहद खास होने वाली है क्योंकि उल्टी चाल चल रहे ग्रहों के राजकुमार बुध आज से मार्गी हो जाएंगे साथ ही नए मास पौष मास की शुरुआत भी होगी. इस पूरे सप्ताह चंद्रमा मिथुन राशि से लेकर कन्या राशि में संचरण करेंगे. बुध के मार्गी होने से और चंद्रमा के राशि परिवर्तन से सप्ताह में कई राजयोग बनेंगे. जो कुछ विशेष राशि के लोगों को लाभान्वित करने वाला है. कैसा रहेगा यह सप्ताह जानने के लिए पढ़े अपना साप्ताहिक राशिफल.
मेष राशि के लोगों को इस सप्ताह करियर में अपेक्षा जनक सुधार देखने को मिलने वाले हैं, जिनके लिए आप काफी लंबे समय से प्रयासरत थे. आर्थिक दृष्टि के लिहाज से सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी, धन आगमन होगा और आप व्यापार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकेंगे. विद्यार्थी वर्ग के लिए सप्ताह शुभ रहेगा, यदि किसी तरह के परिणाम या रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो संतोषजनक समाचार मिलेगा. बड़े भाई या पिता के साथ कुछ बहसबाजी होने की आशंका है, अपनी वाणी पर नियंत्रण करें क्योंकि कर्कश बोली के कारण शांत हुआ विवाद पुनः उभर सकता है. सीने में दर्द और भारीपन महसूस हो सकता है, जिस कारण सेहत नरम लग सकती है.
ग्रहों का सपोर्ट मिलने से इस राशि के लोग कार्यस्थल पर आकर्षण का केंद्र बनेंगे, ऑफिस के कई लोग आप जैसा बनने की कोशिश करेंगे. 17 दिसंबर तक व्यापार की स्थिति सामान्य रहेगी लेकिन इसके बाद से व्यापार में गति देखने को मिलेगी. युवा वर्ग को सोशल नेटवर्क पर एक्टिव रहना है क्योंकि इस सप्ताह करियर के लिए नए द्वार खुलने की संभावना है. भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से म्युचुअल फंड, शेयर मार्केट या भूमि में निवेश कर सकते हैं. सेहत में सुधार होगा, अभी तक आप जिन स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान थे, उसमें राहत मिलती दिखाई दे रही है.
मिथुन राशि के लोगों को ज्ञान में वृद्धि यानी कि कुछ नए कौशल सीखने का मौका मिलेगा. व्यापारी वर्ग को निवेश के लिए कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है, जिसमें आप अपनी जमा पूंजी भी खर्च कर सकते हैं . युवा वर्ग की पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी, जिन लोगों की पढ़ाई बंद हो चुकी है वह फिर से एक नई शुरुआत करेंगे. अपने से बड़े सभी लोगों का यथोचित मान सम्मान करें और अपने से छोटों को स्नेह दें. जरूरत से ज्यादा आराम आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए घातक हो सकता है, इसलिए आराम करने के बजाय काम में लगे रहने का प्रयास करें.
इस राशि के लोगों को ज्ञानी लोगों की संगत में रहने का मौका मिलेगा, जो आपके विचारों में एक नया और सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम कर सकते हैं. व्यापारिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास सार्थक साबित होंगे. युवा वर्ग इस सप्ताह अपना पूरा समय और फोकस करियर को बनाने पर खर्च करें, दोस्ती यारी, प्रेम संबंध को सीमित समय दें. जो लोग सिंगल है, उनका रिश्ता तय होने की संभावना है लेकिन ऐसे मामले में आपको जल्दबाजी दिखाने से बचना है. मां का सहयोग और सानिध्य प्राप्त होगा जिससे आप आसानी से अपनी समस्याओं का निस्तारण कर सकेंगे. हल्का फुल्का सिर दर्द और कंधों में दर्द बना रहने की आशंका है.
सिंह राशि के लोगों को इस सप्ताह अधीनस्थों को नेतृत्व करने का मौका मिल सकता है. व्यापारी वर्ग को कार्यों को कल के लिए छोड़ने की गलती नहीं करनी है, अन्यथा आप अवसरों से चूक सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत में आत्मविश्वास कम होगा, आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए सूर्य नमस्कार से दिन की शुरुआत करें और अपने गुरु से विचार विमर्श भी करते रहें. गुरु और पिता का आशीर्वाद आत्मबल में वृद्धि करने में मदद करेगा. अंधविश्वास, बुरी नजर और तंत्र-मंत्र जैसे जाल में फंसने की आशंका है क्योंकि कुछ लोग आपको भ्रमित करने की कोशिश कर सकते हैं. माइग्रेन पेशेंट की सेहत इस सप्ताह कुछ नरम रहने वाली है.
इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को सजग रहना है, मेल और मैसेज पर नजर बनाए रखें. कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्ति की संभावना है, जो आपके करियर के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए इस सप्ताह तेजी से माल की खपत बढ़ेगी इसलिए कारोबार करने के साथ-साथ स्टॉक मेंटेनेंस पर भी फोकस रखें. युवा वर्ग विचारों को प्राथमिकता दें और अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट रहें. सप्ताह के मध्य से बेफिजूल के कार्यों में समय खर्च होने की आशंका है, जिससे आपको बचना है. खर्चों की अधिकता रहेगी, सुख-सुविधाओं में भी विस्तार होने की संभावना है. मानसिक थकावट से बचने के लिए स्वयं की देखभाल और आराम के लिए समय निकालें.
तुला राशि के लोगों को दूसरे के मामले में टीका टिप्पणी करने से बचना है. व्यापारी वर्ग आर्थिक मामलों में सतर्क रहें, कोई भी बड़ा लेनदेन एक साथ करने से बचें. व्यक्तिगत विकास, रिश्तो में सामंजस्य और प्रेम की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह सप्ताह काफी अनुकूल रहने वाला है. घरेलू समस्याओं को लेकर कुछ चिंतित हो सकते हैं, जिसके विषय में घर के बड़े बुजुर्गों से बातचीत करें. वाहन के रखरखाव पर खर्च करें क्योंकि खराब वाहन के कारण दुर्घटना होने की आशंका है.
इस राशि वालों को इस सप्ताह कार्यस्थल की ओर से नई जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है, जो आपको शुरुआती दौर में तो थोड़ी कठिन प्रतीत होगी लेकिन धीरे-धीरे आप इसमें निपुण हो जाएंगे. आपका सपोर्ट जीवनसाथी को निर्णय लेने और जटिल परिस्थितियों से आसानी से निपटने में मदद करेगा. जरूरतमंद लोगों की मदद करने का प्रयास करें कोशिश करें कि आप दूसरे लोगों के ज्यादा से काम आ सकें. पारिवारिक मुद्दे की चर्चा बाहरी व्यक्ति से करने से बचना है क्योंकि वह इसे आग की तरह फैलाने का काम कर सकते हैं. पौष्टिक और संतुलित भोजन का सेवन करें क्योंकि रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने की आशंका है.
धनु राशि के जो लोग फाइनेंस का काम करते हैं, वह पेपर वर्क अच्छी तरह से करें और पढ़े क्योंकि इस सप्ताह आपसे कोई बड़ी चूक होने की आशंका है. जो लोग दवा, सर्जरी इक्विपमेंट आदि का काम करते हैं, उन्हें अच्छा लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है. लव पार्टनर के साथ ज्यादा बात करने के मौके मिलेंगे, प्रेम संबंध और गहरा होगा. जीवनसाथी के साथ बाहर घूमने जाने का मौका मिलेगा लेकिन यात्रा के दौरान आपको पुरानी बातों की चर्चा करने से बचना है अन्यथा आप दोनों के बीच झगड़े होने के कारण पूरा ट्रिप खराब हो सकता है. सेहत के मामले में यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा, सप्ताहांत आप रोगों से मुक्त होंगे.
इस राशि के नौकरी करने वाले लोगों के लिए सप्ताह लाभकारी है, आपके रुके हुए काम बनेंगे और जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें योग्यतानुसार रोजगार मिलेगा. दूसरे लोगों के लिए रोल मॉडल बनेंगे, अपने आस पास के सभी लोगों से प्रशंसा और मान सम्मान बटोरने वाले हैं. बिजनेस पार्टनर हो या लव पार्टनर दोनों ही लोगों से झूठ बोलने या बातें छुपाने से बचना है, संबंध को तरोताजा और जीवन भर चलाने के लिए रिश्ते में पारदर्शिता बनाए रखें. जीवनसाथी की सेहत नरम होने के कारण थोड़ा परेशान हो सकते हैं. तो वहीं जिन दंपति की संतान कामना की इच्छा है, उनकी इच्छा पूरी होती हुई नजर आ रही है. स्वास्थ्य इस सप्ताह आपका ठीक रहने वाला है.
कुंभ राशि वाले अपने कार्यों को लेकर सचेत रहें अन्यथा कार्यस्थल की ओर से आपके खिलाफ कोई कठोर निर्णय कदम उठाया जा सकता है. फुटकर व्यापारियों के मुनाफा कमाने के लिए यह सप्ताह उपयुक्त रहेगा. विपरीत परिस्थितियां होने पर युवा वर्ग उत्तेजित न हों, बल्कि धैर्य से काम लें. परिवार में भाई के साथ अनबन होने की आशंका लग रही है, इसलिए सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांत मन से बात करें, उत्तेजना न करें. चोट चपेट से बचकर रहने की जरूरत है, वाहन दुर्घटना अथवा रास्ते में किसी पत्थर की ठोकर या फिर घर में ही फर्श पर स्लिप होने से चोट लग सकती है.
इस राशि वालों को इस सप्ताह कार्यों के त्वरित परिणाम प्राप्त होने वाले हैं इसलिए किसी भी काम के प्रति लापरवाही और आलस्य न करें. बर्तन, लोहा और धातु का काम करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. युवा वर्ग अनावश्यक खर्चों से बचें और फालतू की दिखावेबाजी से दूर रहें. संतान को वाहन चलाने देने से रोकना है क्योंकि उसे चोट लगने की आशंका है. सेहत से जुड़ी समस्याओं को लेकर परेशान हो सकते हैं, चिंता के कारण सेहत और बिगड़ सकती है, जिससे आपको बचना है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़