Sarika Thakur Change Look: 2005 में बेस्ट इंग्लिश लेंग्वेज फिल्म 'परजानिया' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस सारिका ठाकुर का लुक एकदम बदल गया है. नीली-हरी आंखों वाली इस एक्ट्रेस ने 80-90 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया, लेकिन वक्त के साथ उनके लुक काफी बदल चुका है.
80-90 के दशक की खूबसूरत आंखों वाली एक्ट्रेस सारिका ठाकुर का लुक अब पूरी तरह से बदल चुका है. सारिका ने 60-70 के दशक में 5 साल की छोटी-सी उम्र से ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया था. अब 63 साल की उम्र में उनका लुक काफी बदल गया है.
सारिका ठाकुर को हाल ही में मुंबई में पैपराजी ने अपने कैमरों में कैद किया. इस दौरान एक्ट्रेस सफेद रंग का अनारकली सूट पहने हुए काफी सिंपल से लुक में नजर आईं. सारिका ने इस सफेद अनाकली सूट के साथ नीले रंग का प्रिंटेड दुपट्टा लिया हुआ था.
सारिका ठाकुर ने माथे पर नीले रंग की बिंदिया लगाई हुई थी और बालों को बन में बांधा हुआ था. सारिका ने आंखों पर काले रंग के गॉगल्स लगा रखे थे और हाथ में खूब सारे बैग्स पकड़े हुए थे. गाड़ी से उतरने के बाद सारिका ने पैपराजी को फोटोज के लिए मुस्कुराते हुए पोज दिए.
इस सिंपल से लुक में सारिका ठाकुर काफी खूबसूरत और एलिगेंट लग रही थीं. आपको बता दें कि सारिका ठाकुर एक्ट्रेस श्रुति हासन और अक्षरा हासन की मम्मी हैं. 80 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार सारिका ठाकुर ने कमल हासन से 1988 में शादी की. शादी के बाद सारिका और कमल श्रुति और अक्षरा के माता-पिता बने, लेकिन साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया.
सारिका ने 5 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने 1960 में आई कई हिंदी फिल्मों में मास्टर सूरज (लड़के) की भूमिका निभाई थी. सारिका को 1967 में आई फिल्म 'हमराज' से पहचान मिली, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस विम्मी की बेटी का रोल निभाया था. सारिका ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू सचिन पिलगांवकर के साथ फिल्म 'गीत गाता चल' से किया था. इसके बाद वह जानी दुश्मन, गृह प्रवेश, रजिया सुल्तान, बिन फेरे हम तेरे, क्रांति, सत्ते पे सत्ता, विधाता जैसी कई फिल्मों में नजर आईं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़