Bada Mangal 2025: दूसरा बड़ा मंगल आज 20 मई को है. बड़ा मंगल के उपाय कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकते हैं.
Budhwa Mangal 2025: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार को विशेष महत्व दिया गया है और इन्हें बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं. बड़ा मंगल के दिन संकटमोचन हनुमानजी की उपासना की जाती है. बड़ा मंगल के दिन पूरे श्रद्धा-भक्ति भाव से की गई बजरंगबली की पूजा सुख, शांति, समृद्धि दिलाती है. साथ ही विभिन्न बाधाओं-कष्टों से मुक्ति दिलाती है. बड़ा मंगल के दिन किए गए उपाय तेजी से असर दिखाते हैं. आज दूसरा बड़ा मंगल है. इसके बाद 27 मई को तीसरा बड़ा मंगल, 3 जून को चौथा बड़ा मंगल और 10 जून को पांचवा बड़ा मंगल है.
हनुमान जी को प्रसन्न करके उनकी कृपा पाने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है उन्हें चोला चढ़ाना. हनुमानजी को सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाने से नकारात्मकता खत्म होती है. जातक को बल मिलता है और उसे हर काम में सफलता मिलती है. साथ ही शत्रुओं, अनजाने भय का नाश होता है. ध्यान रहे कि चोला विधिपूर्वक ही चढ़ाएं.
बड़ा मंगल के दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है. यदि जीवन-मृत्यु जैसा संकट हो तो विधि-विधान से बजरंग बाण का पाठ करें.
मंगल दोष से पीड़ित हैं तो बड़ा मंगल के दिन लाल वस्त्र, तांबे के पात्र, मसूर दाल और गुड़ का दान करें. इससे मंगल दोष के कारण हो रही समस्याएं दूर होंगी. कर्ज खत्म होगा.
बड़ा मंगल की शाम को हनुमान मंदिर में तेल का दीपक जलाकर हनुमान जी के मंत्र 'ॐ हं हनुमते नमः' और ॐ रामदूताय नमः का जाप करें. इससे मानसिक तनाव, भय, बाधा और नकारात्मकता दूर होती है. जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़