Advertisement
trendingPhotos2756270
photoDetails1hindi

पुराना फोन बेचना चाहते हैं तो नोट कर लें इन वेबसाइट्स का नाम, मिलेंगे सबसे ज्यादा दाम

Sell Old Phone: अगर आपका पुराना स्मार्टफोन अब इस्तेमाल में नहीं है और आप उसे बेचकर कुछ पैसे कमाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल आज नया फोन खरीदने के लिए ही नहीं बल्कि पुराना फोन बेचने  के लिए भी होता है. सही वेबसाइट चुनकर आप अपने पुराने फोन के लिए अच्छी कीमत पा सकते हैं. हम आपको कुछ पॉपुलर और भरोसेमंद वेबसाइट्स बताते हैं जहां आपको आपके पुराने फोन के सबसे ज्यादा दाम मिल सकते हैं.

 

Cashify

1/5
Cashify

यह भारत में पुराने स्मार्टफोन बेचने के लिए सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म है. Cashify पर आपसे आपकी स्मार्टफोन की डिटेल्स ली जाएंगी, जैसे फोन का ब्रांड और मॉडल, उसकी कंडीशन आदि. इसके बाद प्लेटफॉर्म आपके फोन की कंडीशन और मॉडल के आधार पर तुरंत कोटेशन देता है कि आपका फोन कितने में बिक सकता है. यह डोरस्टेप पिकअप और तुरंत पेमेंट की सुविधा भी प्रदान करता है. देशभर में लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं. यह काफी भरोसेमंद वेबसाइट है.  

 

गेट इंस्टा कैश

2/5
गेट इंस्टा कैश

आप अपने पुराने फोन को गेट इंस्टा कैश की वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं. इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है. आपको वेबसाइट पर अपने का ब्रांड और मॉडल बताना होता है. इसके बाद वेबसाइट आपको फोन की कीमत बता देगी. वेबसाइट आपसे फोन के बारे में कुछ सवाल भी पूछेगी. इसके बाद आप पिकअप शेड्यूल कर सकते हैं. इसके बाद कंपनी एग्जीक्यूटिव फोन की कंडीशन चेक करता है. अगर आपके बताई गई डिटेल्स सही होती हैं तो वह आपके पैसे देकर फोन ले जाता है. 

 

Flipkart Reset

3/5
Flipkart Reset

आमतौर पर लोग Flipkart का इस्तेमाल नया स्मार्टफोन या कोई और प्रोडक्ट खरीदने के लिए करते हैं. लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की यह सर्विस आपको अपने पुराने फोन को बेचने की सुविधा भी देती है और वो भी घर बैठे. आप Flipkart वेबसाइट या ऐप पर अपने फोन की डिटेल्स डालकर उसकी वैल्यू लगा सकते हैं. वेबसाइट फोन की डिटेल्स के आधार पर आपको बताएगी कि वह आपका कितने में खरीदेगी. पिकअप और पेमेंट की प्रक्रिया भी आसान है. साथ ही अगर आप Flipkart से नया फोन खरीद रहे हैं, तो एक्सचेंज ऑफर के तहत भी आपको अच्छा दाम मिल सकता है.

 

OLX

4/5
OLX

पुराने प्रोडक्ट्स खरीदने और बेचने के लिए OLX जाना जाता है. आपको यहां किफायती दाम में प्रोडक्ट्स मिल सकते हैं और आप अपने प्रोडक्ट्स बेच भी सकते हैं. आप अपने पुराने फोन को ओएलएक्स पर लिस्ट कर सकते हैं. आप फोन की डिटेल्स के साथ प्राइस भी डाल सकते हैं, जिस पर आप फोन को बेचना चाहते हैं. यहां आपको अपने फोन की कीमत खुद तय करने की आजादी मिलती है, जिससे ज्यादा दाम मिलने की संभावना बढ़ जाती है. यहां आप सीधे खरीदारों से बात कर सकते हैं. 

 

Quikr

5/5
Quikr

OLX की तरह Quikr भी एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने पुराने फोन को बेच सकते हैं. यहां भी आपको खरीदारों से सीधे बात करने का मौका मिलता है. आपको प्लेटफॉर्म पर अपने फोन का एक विज्ञापन डालना होता है, जिसमें आप फोन की डिटेल्स शामिल के साथ कीमत डाल सकते हैं. जो आपके फोन को खरीदना चाहेगा वह प्लेटफॉर्म पर आपसे संपर्क करेगा. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;