बॉलीवुड की कई फिल्मों में हीरो-हीरोइन के बीच जबरदस्त एज गैप दिखा. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और अक्षय कुमार समेत तमाम एक्टर्स अपने से आधी उम्र की हसीनाओं संग पर्दे पर रोमांस कर चुके हैं.
सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सलमान खान के एजगैप वाले बयान के बाद खूब हल्ला मचा हुआ है. फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना संग 31 साल के एज गैप को लेकर अब मुद्दा बन चुका है. बता दें कि ऐसा पहली दफा नहीं है कि किसी फिल्म के हीरो-हीरोइन की उम्र के बीच इतना फासला हो. सलमान खान से पहले बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स अपने से आधी उम्र की हीरोइनों संग बड़े पर्दे पर रोमांस कर चुके हैं और इनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा करोबार भी किया.
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन और सौंदर्या ने लीड रोल अदा किया था. इस फिल्म की रिलीज के वक्त अमिताभ बच्चन 57 साल के थे और सौंदर्या की उम्र उस वक्त 22 साल ही थी.
साल 2005 में आई धर्मेश दर्शन की फिल्म बेवफा में अनिल कपूर के अपोजिट करीना कपूर नजर आई थीं. फिल्म में अक्षय कुमार भी थे. इस फिल्म की रिलीज के वक्त जहां अनिल की उम्र 49 के आसपास थी वहीं करीना महज 25 साल की थीं.
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म लक्ष्मी 2020 में रिलीज हुई. फिल्म में उनकी हीरोइन कियारा आडवाणी थी. दोनों की उम्र में जमीन आसमान का अंतर है.
सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं, जिसमें उनकी हीरोइन काफी छोटी ही रही हैं. फिल्म भारत में सलमान दिशा पाटनी संग नजर आए थे. दोनों की उम्र में 27 साल का गैप है. बता दें कि इस फिल्म में कटरीना कैफ भी थीं.
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है. ऑनस्क्रीन दोनों की केमेस्ट्री ने खूब रंग जमाया. अनुष्का ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भी शाहरुख खान की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के साथ ही की थी. बाद में दोनों जब हैरी मेट सेजल में भी नजर आए. दोनो के बीच 23 का एज गैप है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़