Shah Rukh Khan On Working With Akshay Kumar: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो बड़े सितारे शाहरुख खान और अक्षय कुमार को 3 दशक से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. दोनों ही सितारों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन फिर भी इतने लंबे समय में दोनों ने एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया. शाहरुख ने खुलकर इस बात को बताया.
Shah Rukh Khan On Working With Akshay Kumar: बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान और इंडस्ट्री के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार काफी लंबे समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. दोनों सितारों को फैंस काफी पसंद करते हैं. कई फैंस अक्षय और शाहरुख को बड़े पर्दे पर एक साथ देखना चाहते हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ऐसा होना शायद थोड़ा मुश्किल है. तो चलिए बताते हैं कि शाहरुख ने ऐसा क्यों कहा-
शाहरुख खान ने हाल ही में डीएनए को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह देर रात तक जागते हैं और सुबह देर से काम शुरू करते हैं. अक्षय कुमार सुबह जल्दी उठकर जल्दी शूटिंग शुरू करते हैं. दूसरी तरफ अक्षय कुमार रात को जल्दी सो जाते हैं और सुबह जल्दी उठते हैं और जल्दी शूटिंग शुरू करते हैं. वहीं शाहरुख ने हंसते हुए कहा कि 'मैं तब सोता हूं जब अक्षय उठते हैं.'
वहीं शाहरुख ने आगे बताया कि 'अक्षय का दिन सुबह जल्दी शुरू हो जाता है और जब तक मैं काम शुरू करता हूं तब तक उनका पैकअप का टाइम हो जाता है और वे घर जा चुके होते हैं. शाहरुख ने कहा कि अक्षय ज्यादा घंटे काम कर सकते हैं, लेकिन मैं रात का इंसान हूं.'
शाहरुख ने कहा कि अक्षय के साथ काम करने में काफी मजा आएगा, लेकिन शायद हम कभी सेट पर न मिल पाएं. अगर हम साथ काम करेंगे तो जब अक्षय सेट छोड़ेंगे, तब मैं वहां पहुंचूंगा. इस बात को शाहरुख ने मुस्कुराते हुए कहा. एक्टर ने कहा कि मैं अक्षय के साथ काम करना तो चाहता हूं लेकिन हम दोनों की काम करने की टाइमिंग काफी अलग है. जिसके वजह से एक ही फिल्म में आना काफी मुश्किल है.
बता दें कि एक्टर शाहरुख खान जल्द ही अपनी धमाकेदार फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए शाहरुख काफी मेहनत कर रहे हैं और फैंस को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. किंग फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. फिल्म किंग में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. इसके साथ ही फिल्म में कई सितारे नजर आएंगे. सिनेमाघरों में किंग फिल्म 2026 में दस्तक देगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़