Advertisement
trendingPhotos2684257
photoDetails1hindi

आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं ये 7 सेलेब्स, किसी को बेचने पड़े फर्नीचर तो किसी के लिए दूध खरीदना भी हुआ मुश्किल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में बुरा से बुरा समय देखा है. जैकी श्रॉफ से लेकर गोविंदा समेत कई सेलेब्स आर्थिक तंगी का सामना कर चुके हैं. 

 

आर्थिक तंगी से बेहाल हुए थे ये बॉलीवुड सेलेब्स

1/8
आर्थिक तंगी से बेहाल हुए थे ये बॉलीवुड सेलेब्स

मुंबई को सपनों की नगरी कहते हैं. कहना भी सही है क्योंकि इस शहर ने कई लोगों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है. वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री की चकाचौंध देखकर हर कोई यही सोचता है यहां शोहरत इतनी है कि जिसे संभाल पाना भी मुश्किल है. बता दें कि आज किसी मुकाम पर पहुंच चुके बड़े स्टार्स भी एक दौर में बुरा समय देख चुके हैं. शुरुआती दिनों में ये सेलेब्स इस कदर आर्थिक तंगी से जूझे थे कि एक को घर के फर्नीचर तक बेचने पड़ गए थे. वहीं एक दूसरे सेलेब्स के पास दूध का एक पैकेट खरीदने के भी पैसे नहीं थे. चलिए नीचे जानते हैं कि कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जो आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं. 

जैकी श्रॉफ

2/8
जैकी श्रॉफ

फिल्म बूम की रिलीज के बाद जैकी श्रॉफ कर्जे में डूब गए थे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और गुलशन ग्रोवर थे. इस दौरान जैकी इतने भयंकर रुप से कर्जे में डूब गए थे कि उन्हें अपने घर के फर्नीचर तक बेचने पड़े थे. 

अनुपम खेर

3/8
अनुपम खेर

अनुपम खेर ने खुद ये बात कबूली थी कि साल 2004 में वह बैंक्रप्ट हो गए थे. जब अनुपम के प्रोडक्शन की फिल्म डूबी तब उनका हाल बेहाल हो गया था. 

गोविंदा

4/8
गोविंदा

एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने कबूला था कि लगभग 3-4 साल तक उनके पास काम नहीं था. ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति खराब हुई थी.

कबीर बेदी

5/8
कबीर बेदी

एक्टर कबीर बेदी का नाम भी इस लिस्ट में है. कबीर बेदी ने एक बार खुलासा किया था कि कुछ गलत इंवेस्टमेंट्स के चलते उनका दीवाला निकल चुका था. 

शाहरुख खान

6/8
शाहरुख खान

शाहरुख खान ने तब मुश्किलें झेली जब उनकी फिल्म रॉवन डूब गई थी. बता दें कि इस फिल्म पर शाहरुख खान ने 150 करोड़ लगाए थे. 

vijay varma

7/8
vijay varma

एक इंटरव्यू के दौरान विजय वर्मा ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में विजय वर्मा के अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये बचे थे. उस दौरान उनके लिए कुछ ऐसी स्थिति हो गई थी कि चाहे तो वह पानीपुरी खाए या फिर इडली.

आदि ईरानी

8/8
आदि ईरानी

शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर में अहम रोल निभा चुके एक्टर आदि ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में वह काम मांगने के लिए दर-दर भटकते थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;