Advertisement
trendingPhotos2760168
photoDetails1hindi

जेब में सिर्फ इतने पैसे लेकर मुंबई आए थे ये फिल्मी सितारे, शाहरुख के पास थे सिर्फ 1500, नोरा ने लिया था बड़ा रिस्क

When Celebs came Mumbai: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो दूसरे शहरों से आए. सपनों की नगरी मुंबई में कुछ बड़ा करने का ख्वाब लिए आए इन सेलेब्स के पास शुरुआत में काफी कम रुपये थे. जानते हैं पहली बार शाहरुख खान, कपिल शर्मा और नोरा फतेही समेत बाकी सेलेब्स कितने रुपये लेकर मुंबई आए थे? 

जेब में इतने पैसे लेकर मुंबई करियर बनाने आए थे ये सेलेब्स

1/6
जेब में इतने पैसे लेकर मुंबई करियर बनाने आए थे ये सेलेब्स

बॉलीवुड में कई कलाकार आउटसाइडर्स हैं. शुरुआती दिनों में कुछ लोगों को काम मिलने में दिक्कत आई तो वहीं इनमें से ही कुछ लोगों ने आज इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल कर लिया है. लेकिन क्या कभी आपके मन में ये सवाल आया कि जब ये सेलेब्स पहली बार मुंबई आए थे तो इनकी जेब में कितने रुपये थे? तो चलिए आज इस रिपोर्ट में जानते हैं कि शाहरुख खान से लेकर नोरा फतेही समेत कई सेलेब्स ने मुंबई आते वक्त कितने रुपये अपने पास रखे थे?  

कपिल शर्मा

2/6
कपिल शर्मा

जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा मुंबई कुछ बड़ा करने का सपना लेकर आए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल जब पहली बार मुंबई आए थे तो उनके पास सिर्फ 1200 रुपये ही थे. कपिल ने कई शो होस्ट किए हैं और साथ ही एक्टिंग की दुनिया में भी धमाल मचाया है. आज कपिल की नेटवर्थ 300 करोड़ के आसपास है. 

राजकुमार राव

3/6
राजकुमार राव

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने साल 2010 में आई फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा' के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. राजकुमार जब पहली बार मुंबई आए थे तो उनके पार सिर्फ 5 हजार रुपये ही थे. राजकुमार की पहली फीस 11 हजार रुपये थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि आज एक्टर की नेटवर्थ 80 करोड़ से ज्यादा है.

नोरा फतेही

4/6
नोरा फतेही

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस मूव्स से तहलका मचाती हैं. नोरा ने 2014 में डेब्यू किया था. नोरा जब पहली बार मुंबई आई थी तो उनके पास 5 हजार रुपये थे. रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा की नेटवर्थ 30 से 50 करोड़ के बीच में है.

सोनू सूद

5/6
सोनू सूद

सोनू सूद पहली बार जब मुंबई आए थे तो उनके पास 5500 रुपये थे. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की नेटवर्थ 140 करोड़ है. सोनू का फिल्म करियर तमिल इंडस्ट्री से शुरू हुआ था. 

शाहरुख खान

6/6
शाहरुख खान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने दम पर आज जो मुकाम हासिल कर लिया है, उसे पाना तो हर किसी का सपना है. एक्टर पहली बार जब मुंबई आए थे तो उनकी जेब में सिर्फ 1500 रुपये थे.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;