Advertisement
trendingPhotos2694146
photoDetails1hindi

बाली वेकेशन पर पति संग कोजी हुईं शमा सिकंदर, फोटोज देख फैंस ने पूछा, 'सेकंड हनीमून?'

एक्ट्रेस शमा सिकंदर इन दिनों बाली में वेकेशन मना रही हैं. शमा ने सोशल मीडिया पर पति जेम्स मिलिरॉन संग ली गई रोमांटिक फोटोज की झलक दिखाई है.

बाली पहुंचीं शमा सिकंदर

1/7
बाली पहुंचीं शमा सिकंदर

एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपनी बोल्ड तस्वीरों से हमेशा लोगों को दीवाना बना देती हैं. इन दिनों शमा अपने पति संग बाली में हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपने वेकेशन की तस्वीरों को लगातार शेयर कर रही हैं. शमा सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर इस वेकेशन की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शमा अपने पति जेम्स मिलिरॉन संग कोजी होती दिख रही हैं.

बाली की बारिश में शमा की मस्ती

2/7
बाली की बारिश में शमा की मस्ती

शमा सिकंदर बाली की सड़कों पर घूमने निकलीं और जैसे ही बारिश हुई उन्होंने खूब तस्वीरें क्लिक करवानी शुरू कर दी. 

पति संग शमा सिकंदर ने जमकर किया रोमांस

3/7
पति संग शमा सिकंदर ने जमकर किया रोमांस

इस तस्वीर में शमा सिकंदर और जेम्स मिलिरॉन का बॉन्ड तो देखते ही बन रहा है. दोनों की इसी केमेस्ट्री पर फैंस जान छिड़कते हैं. 

फैंस ने शमा-जेम्स से पूछा ये सवाल

4/7
फैंस ने शमा-जेम्स से पूछा ये सवाल

बता दें कि शमा सिकंदर और जेम्स मिलिरॉन के बाली वेकेशन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. एक यूजर ने कपल से पूछा है कि क्या दोनों सेकंड हनीमून मनाने निकले हैं? 

शमा सिकंदर की ब्लैक ड्रेस ने खींचा ध्यान

5/7
शमा सिकंदर की ब्लैक ड्रेस ने खींचा ध्यान

सामने आई तस्वीरों में शमा सिकंदर ब्लैक कलर की फ्लेयर्ड ड्रेस में नजर आ रही हैं. शमा का ये स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

शमा सिकंदर की शादी को पूरे हुए 3 साल

6/7
शमा सिकंदर की शादी को पूरे हुए 3 साल

बीते 14 मार्च को ही शमा सिकंदर की शादी को 3 साल पूरे हुए हैं. बीते 2 हफ्ते से ये कपल पार्टी मूड में ही नजर आ रहा है. 

क्या करते हैं शमा सिकंदर के पति?

7/7
क्या करते हैं शमा सिकंदर के पति?

बता दें कि जहां शमा सिकंदर एक्ट्रेस हैं वहीं उनके पति अमेरिका में बिजनेसमैन हैं. शमा और जेम्स आए दिन लोगों को कपल गोल्स देते रहते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;