Advertisement
trendingPhotos2684695
photoDetails1hindi

घर में लगा लें ये पौधा, कभी तंग नहीं करेंगे शनि, आसानी से बीत जाएगी साढ़ेसाती-ढैय्या

Shami Plant Vastu : शनि देव कष्‍ट दें तो जीवन तबाह कर देते हैं. वहीं शनि की कृपा अपार सुख-समृद्धि, शोहरत देती है. शनि के अशुभ प्रभाव से निजात पाने के लिए घर में एक खास पौधा लगा लें.

1/5

Shami Plant at Home: ज्‍योतिष में ग्रहों के प्रतिनिधि रत्‍नों की तरह उनसे संबंधित पेड़-पौधों के बारे में भी बताया है. ज्‍योतिष के अनुसार शनि ग्रह का संबंध श‍मी के पेड़ से है. घर में यदि शमी का पेड़ या पौधा हो तो शनि देव के कष्‍टों से राहत पाई जा सकती है.

शनि दोष

2/5
शनि दोष

शनि देव को शमी बेहद प्रिय है. शमी के पौधे की पूजा करने से शनि दोष से राहत मिलती है. घर में सुख-समृद्धि आती है. शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या का प्रभाव दूर होता है. शमी को खेजड़ी, छिकुर, छोंकर आदि नामों से भी जाना जाता है.

वास्‍तु दोष

3/5
वास्‍तु दोष

घर में शमी का पौधा लगाने से वास्तु दोष दूर होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

दिशा

4/5
दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शमी के पौधे को घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर या दक्षिण दिशा में लगाना शुभ बताया गया है. इसे छत पर भी लगा सकते हैं. घर में शनि का पौधा लगाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

शनिवार

5/5
शनिवार

शमी के पौधे की पूजा शनिवार के दिन करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. साथ ही घर में शमी प्‍लांट लगाने के लिए शनिवार का दिन सबसे अच्‍छा होता है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;