Advertisement
trendingPhotos2717966
photoDetails1hindi

Shani Dev: शनिदेव इन चार राशियों पर हमेशा लुटाते हैं प्यार, जातकों को बना देते हैं अथाह धन के मालिक

Shani Dev Favourite Rashi: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि कर्मफल दाता हैं लेकिन लोग इस ग्रह से खूब डरते हैं ऐसे में आइए जानें कि आखिर किन राशियों के लिए यह ग्रह शुभ फलदायी साबित बोता है और अपनी कृपा जातकों पर बनाए रखता है.

प्रभावशाली

1/6
प्रभावशाली

शनि सभी ग्रहों में सबसे अधिक प्रभावशाली माना जाता है. धीमी गति से चलने वाला शनि ग्रह जातकों से खूब मेहनत चाहता है लेकिन परिणाम भी उतना ही अच्छा देता है. शनि ग्रह कुंभ और मकर राशि के स्वामी तो हैं लेकिन तुला राशि में उच्च भाव में संचरण करते हैं और मेष राशि में नीच होते हैं. 

शनिदेव के मित्र ग्रह शुक्र

2/6
शनिदेव के मित्र ग्रह शुक्र

वहीं शनिदेव के मित्र ग्रह शुक्र की राशि वृषभ के लिए लिए भी शनि का प्रभाव अच्छा होता है. इस तरह राशिचक्र की चार राशियां ऐसी हैं जिन पर हमेशा शनिदेव की कृपा बरसती है. शनिदेव की कृपा से जीवन सुखमय होता है और जातक कठोर मेहनत के बाद सोने की तरह निखरते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं. 

वृषभ राशि

3/6
वृषभ राशि

वृषभ राशि के स्वामी ग्रह दैत्य गुरु शुक्रचार्य यानी शुक्र ग्रह है. शुक्र और शनिदेव में मित्रता का भाव है. ऐसे में इस राशि के जातक पर शनिदेव देव की कृपा दृष्टि रहती है. जातक जीवन में हर तरह की सुविधा और भौतिक सुख प्राप्त करते हैं. हमेशा ही ऐशो आराम का जीवन जीते हैं. इनके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों पर बड़ी सफलताएं हासिल करते हैं. 

तुला राशि

4/6
तुला राशि

तुला राशि के जातक पर शनि देव की असीम कृपा होती है. दरअसल, शनि की उच्च राशि तुला है जिसके कारण जातकों को शनिदेव शुभ फल देते हैं और हमेशा कृपा करते हैं. तुला राशि वाले मेहतनी और कर्मठ होते हैं और शनिदेव मेहनती लोगों से हमेशा प्रसन्न रहते हैं. जब भी शनि या शुक्र की दशा तुला राशि के जातकों की कुंडली में आती है जातक हर क्षेत्र में शुभ फल की प्राप्ति करने लगते हैं. 

कुंभ राशि

5/6
कुंभ राशि

कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव हैं ऐसे में इस राशि के जातक पर शनिदेव की विशेष कृपा बरसती है. जातक अपनी मेहनत के दम पर जीवन में बड़े बड़े कारनामें करते हैं. इनका भाग्य हमेशा इसका साथ देता है. धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए ये जातक जी तोड़ मेहनत करते हैं. 

मकर राशि

6/6
मकर राशि

मकर राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव ही है ऐसे में इस राशि पर शनिदेव की विशेष कृपा होती है. जातकों पर शनिदेव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. ये लोग बहुत मेहनती और कर्मठ होते हैं ऐसे में इसकी मेहनत का पूरा पूरा फल भी जातकों को मिलता है. इस राशि के जातक भाग्यशाली होते हैं और अपने लक्ष्यों को पाकर ऊंचे मुकाम पर पहुंचते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;