Shani Gochar 2025 Effect on Cancer and Scorpio: शनि ग्रह के मीन राशि में गोचर करते ही कर्क व वृश्चिक राशि के जातकों के ऊपर से आज शनि ढैय्या उतर जाएगी. आइए जानें कि शनि गोचर का इन दो राशियों पर किस तरह का प्रभाव पड़ने वाला है.
वहीं, शनि गोचर कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है. इनमें कर्क व वृश्चिक राशि शामिल है जिनके ऊपर से शनि की ढैय्या समाप्त हो जाएगी. कर्क व वृश्चिक राशि के जातकों को शनि ढैय्या से आज मुक्ति मिलते ही उनके जीवन में बड़े सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे. इस कड़ी में जानें कि कर्क व वृश्चिक राशि शनि गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा.
शनि के राशि परिवर्तन से कर्क राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. जातकों की सेहत में सुधार व नौकरी में उन्नति के रास्ते खुलेंगे. उच्चाधिकारियों का साथ मिलेगा और प्रमोशन हो सकेगा. जातकों की आय में वृद्धि के रास्ते अचानक ही खुलने लगेंगे. व्यापार में नई डील हाथ लग सकती है.
कर्क राशि के जातकों की लव लाइफ में अच्छे बदलाव देखे जा सकेंगे. शनि गोचर छात्रों के लिए अच्छा समय लेकर आएगा. अटके पैसे मिल सकेंगे. ध्यान दें कर्क राशि के जातकों को शनि गोचर के दौरान जुआ, सट्टा जैसी चीजों में पैसा का निवेश कतई नहीं करना चाहिए.
वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि ग्रह के राशि परिवर्तन से विशेष लाभ प्राप्त हो सकेंगे. जातक शत्रुओं से जीत सकेंगे. काम बनने लगेंगे. शनि गोचर की घटना के बाद से वृश्चिक राशि के जातक सफलता के शिखर पर होंगे. अविवाहित जातकों के लिए शादी के प्रस्ताव आएंगे. प्रेमियों के संबंध गहरे होंगे.
शनि गोचर के बाद वृश्चिक राशि के जातकों के स्थान परिवर्तन का योग बन सकता है. जातकों का भाग्य चमकेगा. जातकों को जोखिम भरे निवेश नहीं करने चाहिए. विरोधियों पर अपना वर्चस्व बनाए रखने में सफल रहेंगे. जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा.
अच्छे परिणाम के लिए कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को शनि ग्रह के उपाय करने चाहिए. ये हैं उपाय- सुंदरकाण्ड का पाठ करें. शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ कर शनिग्रह का दोष खत्म कर सकते हैं. हर दिन नियमित रूप से भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं. इससे जातकों के घर सुख-समृद्धि का प्रवेश हो सकता है.
जातक चारमुखी रुद्राक्ष अगर धारण करें तो लाभ होगा. शनिवार को काले तिल, काले कपड़े, लोहे का सामान दान करें. सार्वजनिक निर्माणकार्य में श्रम दान यानी वहां जाकर कुछ काम करें. शनिवार को शनि स्रोत का पाठ भी लाभकारी होगा.
शनिवार के दिन अगर शनिदेव के मंदिर जाएं और शनि महाराज के दर्शन करें तो शनिदोष से मुक्ति मिल सकती है. शनिवार के दिन सुबह सवेरे उठकर पीपल के पेड़ के सामने एक दीया सरसों के तेल से जलाएं. जीवन का अंधेरा शनिदेव दूर करेंगे.
हर शनिवार को अगर तेल और उड़द का दान करें तो लाभ होगा. हनुमान जी की आराधना करते रहे और शनि मंदिर जाकर शनि स्तोत्र का पाठ करें. शनिवार के दिन गरीबों में भोजन कराना और शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करना शुभ फलदायी हो सकता है.
कुछ राशियों पर शनि गोचर का बुरा प्रभाव पड़ सकता है. ये राशियां हैं- मीन, मिथुन, सिंह, धनु, तुला और मेष राशि. इन राशियों के जातकों को शनि गोचर के दौरान विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए. प्रमोशन और नई नौकरी के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए शनि देव की पूजा कर सकते हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़