Shani gochar 2025 six Grah Yuti in pisces: मीन राशि में 6 ग्रह एक साथ मौजूद रहकर दुर्लभ षडग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं. ऐसा 29 मार्च को शनि गोचर के दौरान मीन राशि में होगा जहां राहु चंद्रमा समें 6 राशियों की युति से अद्भुत योग बनेगा.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मीन राशि में 6 ग्रह एक साथ मौजूद होकर दुर्लभ संयोग बनाएंगे. शनिदेव करीब ढाई साल बाद कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर करेंगे और इससे पहले ही राहु और शुक्र मीन राशि में मौजूद हैं. इसके अलावा सूर्य और बुध ग्रह का मीन राशि में पहले से ही संचरण हो रहा है. इसके अलावा मीन राशि में चंद्रमा भी इसी राशि में प्रवेश करेंगे.
इस तरह शनि, सूर्य, शुक्र, राहु, बुध और चंद्रमा 29 मार्च को मीन राशि में मौजूद होकर 6 ग्रहों के दुर्लभ संयोग का निर्माण कर रहे हैं. जिससे सभी राशियों पर शुभ अशुभ दोनों प्रभाव पड़ सकते हैं लेकिन चार ऐसे ग्रह हैं जिन पर इस योग का बहुत सकारात्मक असर पड़ सकता है. आइए इस बारे में जानें.
शनि का गोचर और 6 ग्रहों का योग सिंह राशि के लिए शुभ और लाभकारी सिद्ध हो सकता है. धन कमाने के कई मौके हाथ लगेंगे. जातकों को भाग्य का पूरा पूरा साथ मिलेगा. यह योग जातकों के लिए वरदान साबित हो सकता है. कार्यक्षेत्र में मेहनत करने का फल प्राप्त होगा.
सिंह राशि के जातक अचानक लाभ, बीमारियों से छुटकारा से लेकर जीवन में शांति के अवसर पा सकेंगे. आय में इजाफा के साथ ही धन की बचत करने में सफलता हाथ लगेगी. नौकरी में तरक्की के साथ ही व्यापारी जातक बड़ा मुनाफा कमा सकेंगे.
29 मार्च को बन रहे षडग्रही योग से धनु राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जातकों के सुनहरे समय की शुरुआत हो सकेगी. जातक इस योग के दौरान वाहन से लेकर भौतिक सुख-सुविधाओं को अपने जीवन में जातक उतार पाएंगे.
धनु राशि के जातक अचल संपत्ति के मालिक भी बन सकते हैं. आय में जबरदस्त इजाफा से जातक अपना कारोबार शुरू करने के अपनी योजना पर काम कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा. संबध पहले अधिक गहरे और मधुर होंगे. जीवन में आनंद बढ़ेगा.
मकर राशि के जातकों को 6 ग्रहों का यह संयोग शुभ फल दे सकता है. इस दौरान जातक का भाग्य पूरी तरह से उनके साथ होगा. यह योग मकर राशि से तीसरे भाव में होने से जातकों का साहस और पराक्रम बढ़ सकता है. दुश्मन जातक पर हावी नहीं हो सकेंगे.
मकर राशि के वे जातक जो नौकरीपेशा में हैं उनको लाभ के अनेक रास्ते मिलेंगे. व्यापार से लेकर धन अर्जन के अनेक माध्यमों से जातक अधिक से अधिक धन कमा पाएंगे. बड़ा मुनाफा होने कर्ज का बोझ उतरेगा. वाहन और अचल प्रापर्टी प्राप्त करने के योग भी बनेंगे.
कुंभ राशि के जातकों के लिए 6 ग्रहों का संयोग बहुत ही सकारात्मक फलदायी साबित हो सकता है. पैसों की कमी दूर होगी और अटका हुआ काम पूरा हो. जातकों के लाइफ पार्टनर उनका पूरा साथ देंगे. जातकों के लिए समय पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है.
कुंभ राशि के जातकों के लिए ग्रहों का यह योग अच्छे समय की शुरुआत लेकर आएगा. शारीरिक पीड़ा और रोग का अंत होगा. बिजनेस में लाभ के मौके हाथ लगेंगे. संतान पक्ष की चली आ रही दिक्कतें खत्म होंगी. जातकों को दूर की यात्रा करनी पड़ सकती हैं जो लाभकारी हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़