Shani Gochar 2025: ढाई साल बाद शनि गोचर करके मीन राशि में प्रवेश करेंगे और इसके साथ ही 5 राशि वालों के लिए मुश्किल भरे दिन शुरू हो जाएंगे. दरअसल, 29 मार्च 2025 को शनि गोचर होते ही इन राशियों पर साढ़ेसाती-ढैय्या शुरू हो जाएगी, जो बेहद कष्टकारी मानी जाती है. जानिए किन राशियों के लिए 29 मार्च से अगले ढाई साल तक मुश्किलों का सामना करना होगा.
साढ़ेसाती और ढैया में जातक को बहुत कष्ट झेलने पड़ते हैं. शनि ढाई साल तक मीन राशि में रहेंगे और इन 5 राशि वालों को बहुत कष्ट व नुकसान देंगे.
शनि गोचर होते ही मेष राशि वालों पर साढ़े साती का पहला चरण शुरू हो जाएगा, जो बेहद कष्टकारी रहने वाला है. कारोबार में बाधाएं आएंगी. नौकरी में समस्या हो सकती है. आपके अपने ही विरोध में उतर आएंगे. इस राशि के लिए शनि का लोहे का पाया रहेगा जो शारीरिक कष्ट भी देगा.
सिंह राशि वालों शनि की ढैया शुरू होगी. साथ ही शनि लोहे के पाए पर रहेंगे. जो माता को कष्ट देगा. आपको भी बीमारी-चोट परेशान करेगी. दौड़-भाग रहेगी. शत्रु हावी रहेंगे. धन हानि हो सकती है.
धनु राशि वालों पर भी शनि का ढैया शुरू होगी जो कई मामलों में कष्ट देगी. मानसिक तनाव रहेगा. घर में झगड़े-कलह होंगे. पैसा पानी की तरह बहेगा. शनि का लोहे का पाया सेहत संबंधी समस्याएं दे सकता है.
कुंभ राशि वालों के लिए यह साढ़े साती का अंतिम चरण होगा. लिहाजा शुरुआत तो कष्टकारी रहेगी लेकिन अंत अच्छा रहेगा. वाहन सावधानी से चलाएं. सेहत का ख्याल रखें. जल्दबाजी में फैसले ना लें.
मीन राशि वालों पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण रहेगा, जो सबसे ज्यादा कष्टकारी माना जाता है. साथ ही शनि मीन राशि में रहकर राहु से युति करेंगे और पिशाच योग बनाएंगे. यह योग बहुत कष्ट देता है. बनते काम बिगड़ेंगे. कोई काम सफल नहीं होगा. शारीरिक-मानसिक कष्ट रहेंगे. करियर में रुकावट आ सकती है. (Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़