Shani Uday 2025: दंडनायक शनि इस समय कुंभ राशि में हैं और अस्त अवस्था में हैं. जल्द ही शनि की स्थिति में 2 बार बड़ा बदलाव होने जा रहा है. पहले तो शनि गोचर करेंगे और फिर 1 हफ्ते के अंदर ही अस्त शनि का उदय होगा.
Shani Gochar 2025: 30 साल बाद न्याय के देवता शनि मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. 29 मार्च की देर शाम शनि गोचर करके गुरु की राशि मीन में आएंगे. शनि अस्त अवस्था में हैं. 6 अप्रैल को शनि मीन राशि में उदित होंगे.
शनि को कर्मफल दाता और दंडनायक कहा जाता है, क्योंकि वह जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. शनि की स्थिति में परिवर्तन का असर सभी राशियों पर होगा. 5 राशियों पर साढ़ेसाती-ढैय्या का प्रभाव रहने से कष्ट मिलेंगे. वहीं 3 राशि वालों को शनि जमकर लाभ देंगे. जानिए किन राशि वालों पर शनि की विशेष कृपा मार्च के अंत से बरसने जा रही है.
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं और वे शनि के मित्र ग्रह हैं. शनि का गोचर और शनि का उदय वृषभ राशि वालों को खूब लाभ देगा. आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है. करियर के क्षेत्र में चली आ रही समस्याएं खत्म होंगी. ऐसी तरक्की मिलेगी, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. जीवन में खुशियों की दस्तक होगी. खूब धन-दौलत मिलेगी. भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे.
कर्क राशि के जातकों के लिए भी शनि का उदित होना लाभ देगा. आपके निजी जीवन में बेहतरी आएगी. पार्टनर से अच्छी बनेगी. करियर के लिए समय अच्छा है. पदोन्नती और वेतनवृद्धि मिलेगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक लाभ होगा. कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है.
तुला राशि के जातकों के लिए भी शनि गोचर और शनि का उदित होना अनुकूल फल देगा. करियर में अपार सफलता हासिल मिल सकती है. नौकरी बदलने के लिए समय अच्छा है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा हो सकता है. किसी विवाद या केस में जीत मिलेगी. विवाह तय हो सकता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़