Advertisement
trendingPhotos2686427
photoDetails1hindi

Shani Rahu Yuti 2025: शनि-राहु की युति बना रही पिशाच योग, मई तक बदहाली झेल सकती हैं ये 4 राशियां, रहें सतर्क

Saturn Rahu conjunction 2025 Effect: मार्च महीने में शनि और राहु की युति होने वाली है जिसके परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं. चार राशियों के जातकों को इसके बुरे प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.

शनि और राहु की युति

1/10
 शनि और राहु की युति

जब भी शनि और राहु की युति होती है तब तब इसके बहुत अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं. शनि ग्रह जातक को लक्ष्य तक पहुंचाना चाहता है तो वहीं राहु भ्रम फैलाने वाला ग्रह है. ऐसे में इन दोनों की युति जातक को भ्रमित करता है और बुद्धि भी भ्रष्ट तक सकता है.

मीन राशि में ही संचरण

2/10
मीन राशि में ही संचरण

ध्यान दें कि 29 मार्च को शनि का राशि परिवर्तन होने वाला है और मीन राशि में ग्रह का गोचर होगा. वहीं राहु 18 मई तक मीन राशि में ही संचरण करने वाले हैं. ऐसे में करीब दो महीने तक चार राशि के जातकों को बुरे दिन देखने पड़ सकते हैं. इनके लव लाइफ से लेकर नौकरी व्यापार जैसे क्षेत्र में इस युति का प्रभाव पड़ने वाला है. आइए जाने इस बारे में और विस्तार से. 

वृषभ राशि

3/10
वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि और राहु की बुरी साबित हो सकती है. जातकों को दोस्तों के कारण परेशानी झेलनी पड़ सकती है. आंख मूंदकर किसी पर भरोसा न करें. जातकों के परिवार का आर्थिक बोझ बढ़ सकता है. कान और कंधों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है.

वृषभ राशि के जातक

4/10
वृषभ राशि के जातक

वृषभ राशि के जातकों को इस दौरान अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए. कार्यस्थल पर विरोधी आप पर भारी पड़ सकते हैं. काम का बोझ बढ़ने से मानसिक तनाव बढ़ सकता है. अचल संबंधी से जुड़े मामलों को इस दौरान ज्यादा न बढ़ाएं. बात आपके पक्ष से निकल सकता है. 

मिथुन राशि

5/10
मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए 10वें भाव में शनि और राहु का गोचर होगा जिससे जातकों को नौकरीपेशा और कारोबारी काम को लेकर तनाव झेलना पड़ सकता है. गुस्सा करना भारी पड़ सकता है. प्रतिष्ठा कम हो सकती है. सेहत को लेकर सतर्क रहें. इस दौरान जोड़ों में दर्द हो सकता है. 

मिथुन राशि के जातक

6/10
मिथुन राशि के जातक

मिथुन राशि के जातकों के लिए स्किन संबंधी एलर्जी परेशानी का कारण बन सकती है. व्यापारियों को तनाव और नुकसान झेलना पड़ सकता है. मिथुन राशि के जातकों को ध्यान रखना होगा कि वे किसी से बहस न करें, सामने वाला आप पर हावी हो सकता है. इस दौरान अपनी वाणी पर काबू रखें. 

सिंह राशि

7/10
सिंह राशि

शनि और राहु का गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए नौकरी-कारोबार में हानि लेकर आ सकता है. जातक के शत्रु हावी हो सकते हैं. सतर्क रहें. जातकों के प्रेम के रिश्ते बिगड़ सकते हैं. कोई बड़ा वाद विवाद शुरू हो सकता है. छोटी मोटी सेहत संबंधी दिक्कतों को झेलना पड़ सकता है. 

सिंह राशि के जातक

8/10
सिंह राशि के जातक

सिंह राशि के जातकों के लिए उनकी आर्थिक स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है. स्थित ऐसी भी आ सकती है कि जातक को पैसे उधार लेने पड़ सकते हैं. नौकरी जॉब में धन और पद की हानि झेलनी पड़ सकती है, ऐसे में काम को लेकर बहुत सतर्क रहें. अधिकारियों से बहस करने से बचें और मन को शांत रखने की कोशिश करें.

कन्या राशि

9/10
कन्या राशि

शनि और राहु की युति कन्या राशि के जातकों की परेशानियों को बढ़ा सकती है. जातक इस दौरान सेहत को लेकर सतर्क रहें. किसी समस्या में पड़ सकते हैं. जीवनसाथी से मतभेद होने पर बहस न करें, बात हाथ से निकलने का डर बना रहेगा. लव लाइफ में मिराशा हाथ लग सकती है. 

कन्या राशि के जातक

10/10
कन्या राशि के जातक

कन्या राशि के जातकों को खानपान का पूरा ध्यान रखना चाहिए. इस दौरान कोई भी व्यापार या काम साझेदारी में न करें. धोखा खाना पड़ सकता है. पारिवार में कोई बड़ा विवाद होने पर वाणी को काबू में रखें. आर्थिक स्थित को सुधारने का प्रयास न छोड़े, थोड़े प्रयास भी भारी धन हानि से बचा सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;