Photos: कश्मीर से आई एक और अच्छी खबर.. डल झील में करनी है शिकारा की सवारी? शुरू होगी ये सुविधा

Shikara ride booking: जम्मू-कश्मीर शिकारा यूनियन के अध्यक्ष वली मोहम्मद भट ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा यह पहली बार होगा जब शिकारा को लेकर ये सुविधा आने वाली है. जल्द ही पर्यटक किफायती दरों पर शिकारा बुक करेंगे.​

सैयद खालिद हुसैन Sat, 30 Nov 2024-11:00 pm,
1/5

डल झील शिकारा बुकिंग

विश्व प्रसिद्ध डल झील में शिकारा की सवारी अब डिजिटल होने वाली है. पर्यटक अपनी यात्रा से 15 दिन पहले ही निर्धारित दरों और स्थान के साथ शिकारा की सवारी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, ये सुविधा जल्द ही शुरू होगी. उबर जल्द ही शिकारा यूनियन के सहयोग से यह सुविधा उपलब्ध कराएगी. इस पहल से कश्मीर के पर्यटन में एक नई तकनीकी सुविधा जुड़ जाएगी.

2/5

ऑनलाइन शिकारा बुकिंग

असल में उबर ऐप पर्यटकों को डल झील में शिकारा बुक करने का एक आसान तरीका प्रदान करने वाला है. यह पहल पर्यटकों और शिकारा संचालकों दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी. जानकारी के मुताबिक उबर ऐप पर शिकारा यूनियन का रेट कार्ड जोड़ा जाएगा, जिससे बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी. सबसे खास बात यह है कि पर्यटक 15 दिन पहले ही अपनी सवारी की बुकिंग कर सकेंगे. 

3/5

उबर शिकारा सर्विस

जम्मू-कश्मीर शिकारा यूनियन के अध्यक्ष वली मोहम्मद भट ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार होगा. उन्होंने कहा कि अब पर्यटक सरकारी दरों पर शिकारा बुक कर सकेंगे,बिना किसी मोलभाव के. इससे शिकारा मालिकों को कोई कमीशन भी नहीं देना होगा. शिकारा मालिकों ने भी इस कदम की सराहना की, क्योंकि उबर बुकिंग के लिए उनसे कोई कमीशन नहीं लेगा.

4/5

पर्यटकों का अनुभव और प्रतिक्रिया

वहीं पर्यटकों ने भी इस आने वाली ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का स्वागत किया. जम्मू की पर्यटक ने कहा कि डल झील में शिकारा सवारी का अनुभव अद्भुत है. यह सुविधा यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि वे अपनी सवारी पहले से बुक कर सकेंगे. 

5/5

पर्यटन उद्योग को बढ़ावा

बता दें कि इस साल कश्मीर में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. पर्यटन विभाग के अनुसार, 1 जनवरी से 30 नवंबर के बीच 35,254 अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों सहित 28 लाख से अधिक पर्यटक घाटी आए. फिलहाल इस पहल से न केवल पर्यटकों का अनुभव बेहतर होगा, बल्कि कश्मीर के पर्यटन उद्योग और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बड़ा फायदा मिलेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link