India vs England 2nd Test: शुभमन गिल, वो नाम जिसने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के संन्यास के मुद्दों पर विराम लगा दिया है. कप्तानी शुभमन गिल के लिए शुभ साबित हुई है, इसकी गवाही उनके महारिकॉर्ड्स दे रहे हैं. महज 2 टेस्ट के बाद ही शुभमन गिल ने 500+ रन ठोक डाले हैं. उन्होंने ब्रायन लारा के 400 रन का महारिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है.
इंग्लैंड में 3 शतक ठोकने वाले गिल एशिया के इकलौते कप्तान हैं. गिल ने अपनी पारियों से और भी रिकॉर्ड्स पर ग्रहण लगा दिया है. गिल ने महज चौथी पारी में ही 500 से ज्यादा रन अपने नाम कर लिए हैं. देखना होगा कि इस सीरीज में वह कितने रन बनाते हैं.
शुभमन गिल ने इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने का कारनामा भी कर दिया था. सुनील गावस्कर ने 221 रनों की पारी खेली थी. गिल युवा कप्तान के तौर पर दोहरा शतक लगाने के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था. तेंदुलकर ने 26 साल 189 दिन की उम्र में ऐसा किया था.
बतौर कप्तान शुभमन गिल एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया था. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में पुणे में 254 रन की पारी खेली थी. गिल 269 रन बनाकर अब टॉप पर हैं.
वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के 400 रन का महारिकॉर्ड भी शुभमन गिल ने ध्वस्त कर दिया है. साल 2004 में ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन की पारी खेली थी. वह एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. शुभमन गिल ने इस आंकड़े को पार कर लिया है. अब एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में आ चुके हैं.
शुभमन गिल एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने हैं. वह ऐसा कारनामा करने वाले महज दूसरे भारतीय बने. इससे पहले साल 1971 में ये कारनामा किया था. इस मामले में वह दुनिया के 8वें बल्लेबाज हैं. पहली पारी में शुभमन गिल ने 269 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़