India tour of England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी. उससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है. ओपनिंग में रोहित की जगह लेने के लिए कई दावेदार तैयार हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि टेस्ट में नंबर-4 पर विराट की जगह कौन लेगा? महान सचिन तेंदुलकर और विराट ने लंबे समय तक इस क्रम को संभाले रखा है. दुनिया के दो बेहतरीन बल्लेबाज इस क्रम पर भारत के लिए खेले हैं. अब टीम इंडिया के सामने चुनौती है कि तेंदुलकर और कोहली के बाद इस नंबर पर कौन उतरेगा? हम ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो विराट के बाद नंबर-4 को संभाल सकते हैं...
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तानी की दावेदारों में शुभमन गिल सबसे आगे हैं. वह भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 35.05 की औसत से उन्होंने 1893 रन बनाए हैं. शुभमन के पास बेहतरीन तकनीक है और वह तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. गिल ने अब तक नंबर-4 पर बैटिंग नहीं की है, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें विराट की जगह पर भेजकर नया दांव खेल सकता है.
रोहित और विराट के संन्यास के बाद टीम इंडिया की बैटिंग में सबसे अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ही हैं. वह अब तक 58 टेस्ट मैचों में 3257 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 33.57 का रहा है. राहुल ने विदेशओं में 38 टेस्ट मैच खेले हैं और 31 की औसत से 2108 रन बनाए हैं. वह अलग-अलग नंबरों पर खुद को एडजस्ट कर लेते हैं. राहुल ने पहले से छठे नंबर तक टेस्ट में बल्लेबाजी की है. चौथे क्रम पर उन्हें एक मुकाबले में मौका मिला है. उन्होंने 2 पारियों में 108 रन बनाए हैं. इस दौरान 86 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है. मौजूदा परिस्थितियों में इस क्रम को संभालने के लिए सबसे अनुभवी दावेदार राहुल ही हैं.
भारत के लिए 6 टेस्ट खेल चुके हैं करुण नायर को 2017 से टीम में वापसी का इंतजार है. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट के पिछले सीजन में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया है और वह टीम में आने के दावेदार हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका चुना जाना तय है. नायर ने डोमेस्टिक के साथ-साथ हाल के समय में इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में भी अच्छी बल्लेबाजी की है. वह 33 साल के हैं और उनके पास 114 फर्स्ट क्लास मैचों में खेलने का अनुभव हैं. नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक भी लगाया है. अगर उन्हें चौथे क्रम पर मौका मिलता है तो वह टीम को संकट से बाहर निकालने की क्षमता रखते हैं.
भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों में 36.86 की औसत से 811 रन बना चुके श्रेयस अय्यर फरवरी 2024 के बाद से इस फॉर्मेट में नहीं खेल पाए हैं. चयन समिति और टीम मैनेजमेंट को लगता है कि वह शॉर्ट गेंदों का सामना नहीं कर सकते. हालांकि, अय्यर ने चैपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में इसे गलत साबित किया है. अय्यर नंबर-4 पर टेस्ट में एक बार बैटिंग कर चुके हैं और उन्होंने दो पारियों में कुल 56 रन बनाए हैं. अय्यर विकेट बचाने के साथ-साथ तेजी से रन भी बना सकते हैं. वह विराट की जगह लेने के दावेदारों में एक हैं.
आईपीएल में रनों की बारिश करने वाले साई सुदर्शन तकनीकी रूप से काफी मजबूत है. वह तेजी से रन बनाने वाले फॉर्मेट में भी क्लास दिखाते हैं और पारंपरिक शॉट्स से ज्यादा रन बटोरते हैं. सुदर्शन को अभी टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. वह 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेल चुके हैं. सुदर्शन ने 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 39.93 की औसत से 1957 रन बनाए हैं. उनके नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक हैं. कई एक्सपर्ट उन्हें अगला सुपरस्टार मानते हैं और वह विराट की जगह नंबर-4 पर खेल सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़