Advertisement
trendingPhotos2764449
photoDetails1hindi

Shukra Gochar 2025: जून के बाद धन में डूब जाएंगे ये 3 राशि वाले लोग, प्यार की होगी बौछार! शुक्र करेंगे अपनी ही राशि में गोचर

Shukra Gochar 2025 In Vrishabha: करीब एक साल बाद अपनी स्वराशि वृषभ में शुक्र ग्रह गोचर करने वाले हैं, जिससे  तीन राशियों को हर ओर से सफलता मिल सकती है और धन लाभ, तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं.

शुक्र का अपनी ही वृषभ राशि में गोचर

1/5
 शुक्र का अपनी ही वृषभ राशि में गोचर

शुक्र इस समय मीन राशि में संचरण कर रहे हैं. मई माह के अंत में मेष व जून माह के अंत में अपनी ही राशि वृषभ राशि में गोचर कर जाएंगे. शुक्र का एक राशि में संचरण करीब एक माह तक होता है और 12-13 माह के बाद ही शुक्र का एक राशि में वापसी हो पाती है ऐसे में शुक्र का अपनी ही वृषभ राशि में गोचर करना बहुत महत्व रखता है.

ये तीन राशियां कौन सी हैं

2/5
ये तीन राशियां कौन सी हैं

वृषभ राशि में शुक्र का 29 जून 2025 की दोपहर को 02 बजकर 17 मिनट पर गोचर होगा जिससे तीन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. ये तीन राशियां कौन सी हैं जिनके जातकों की किस्मत जल्द चमकने वाली है आइए इन लकी राशियों के बारे में जान लेते हैं.

वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)

3/5
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)

वृषभ राशि में ही शुक्र का गोचर हो रहा है ऐसे में जातकों के लिए यह गोचर अनुकूल साबित हो सकता है. जातकों को सुख-संपत्ति, धन-संपदा का सुख प्राप्त हो सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. कला के क्षेत्र में काम करने वाले सफल होंगे. अविवाहितों को उनका प्रेम मिलेगा या उनकी शादी हो सकती है. नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में बड़ा मुनाफा हासिल हो सकता है. 

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

4/5
कन्या राशि (Kanya Zodiac)

शुक्र का वृषभ राशि में गोचर करना अति लाभकारी साबित हो सकता है. जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. जातकों को हर ओर से अपार सफलता हासिल हो सकेगी. जीवन में सुख-शांति के रास्ते खुलेंगे. शासन-प्रशासन में पहुंच बढ़ेगी. अध्यात्म की ओर जातकों का झुकाव बढ़ेगा. परिवारिक मामलों को जातक आसानी से सुलझा सकेंगे. घर में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. 

मकर राशि (Makar Zodiac)

5/5
मकर राशि (Makar Zodiac)

मकर राशि का जातकों को शुक्र गोचर से लाभ ही लाभ होगा. जातकों को अपने किए काम के अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. संतान संबंधी समस्याओं का अंत हो सकेगा. उच्च शिक्षा पाने के रास्ते खुलेंगे. रुके काम बनेंगे. धन-धान्य की बढ़ोतरी से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. छात्र जातको प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पा सकेंगे. जीवन में सुख-शांति आएगी. खोया प्रेम लौट सकता हैं. 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;