Shukra Gochar 2025 And Margi : शुक्र ग्रह धन-वैभव का कारक है. इस ग्रह की स्थिति वैवाहिक जीवन को सीधे-सीधे प्रभावित करती है. आइए जानें कि वृष राशि का स्वामी ग्रह शुक्र की चाल का राशियों पर किस तरह का प्रभाव पड़ने वाला है.
वैवाहिक जीवन में प्रेम, सुख, वैभव और धन का कारक ग्रह शुक्र 28 जनवरी को कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर कर गए और इस साल के 31 मई तक इसी राशि में इस ग्रह का संचरण होने वाला है. मीन राशि में शुक्र ग्रह 2 मार्च 2025 को वक्री हुए और अब 13 अप्रैल को मार्गी होंगे. इतना ही नहीं मेष राशि में 31 मई को शुक्र का प्रवेश हो जाएगा.
शुक्र ग्रह के वक्री से मार्गी होने और मेष राशि में गोचर करने से राशिचक्र की सभी राशियों पर इसका प्रभाव सकारात्मक और नकारात्मक रूप से पड़ सकता है लेकिन तीन ऐसी राशियां हैं जिन पर शुक्र की चाल का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ने की संभावना है. आइए जानें ये लकी राशियां कौन कौन सी हैं.
शुक्र के मार्गी होने और मीन राशि में प्रवेश करने से वृषभ राशि के जातकों के करियर में बड़ा और सकारात्मक बदलाव आने की संभावना है. उन्नति के मार्ग खुलेंगे. जातक मेहनत का फल पा सकेंगे. घर-परिवार और कार्यस्थल पर सम्मान बढ़ेगा.
शुक्र ग्रह प्रेम का कारक है. ऐसे में वृषभ राशि के जातकों के प्रेम संबंध में और प्रगाढ़ता आएगी. प्रेम विवाह की संभावनाएं बढ़ जाएंगे. जीवनसाथी के साथ मधुरता बढ़ेगी. जातकों की संतान संबंधी चिंता खत्म होगी. संतान को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है.
कन्या राशि के जातकों के शुक्र ग्रह की चाल और राशि परिवर्तन बहुत शुभ साबित होने वाला है. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा और प्रेम पाने में सफलता मिल पाएगी. विवाह संबंधी बातों पर मुहर लग सकती है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा. सफलता कदमों में होगी.
कन्या राशि के जातकों के दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. ससुराल पक्ष का पूरा साथ मिलेगा. व्यापार संबंधी मामलों में बड़े लाभ हाथ लग सकते हैं. नौकरी पाने के मामलों में अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. काम करने को लेकर ऊर्जाशक्ति बढ़ी रहेगी. इस समयावधि में बिगड़े काम भी बनने लगेंगे.
शुक्र ग्रह की चाल से धनु राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल पाएगा. माता का पूरा साथ मिलेगा और काम में सफलता के रास्ते खुलेंगे. आय में बढ़ोतरी और खर्च में कमी होने से धन संचय करने में जातक सफल रहेंगे. अचल संपत्ति संबंधी कानूनी मामलों में सफलता पा सकेंगे.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
धनु राशि के जातकों का मित्रों व संबंधियों के साथ अच्छा समय बीतेगा. सुखद समाचार मन को शांत करेगा. यात्रा को लेकर सावधान रहे. विदेशी मित्रों से बड़ी मदद मिलने के आसार हैं. नए लोगों से मेलजोल बढ़ने से काम बनेंगे. व्यापार में की गई मेहनक के परिणाम बेहतर हो सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़