Advertisement
trendingPhotos2356340
photoDetails1hindi

Shukraditya Yog: सावन के पहले रविवार पर अति शुभ योग, आज इन 5 राशि वालों की होगी मौजा ही मौजा!

Lucky Zodiac Sign Today Rashifal 28 July 2024 : आज 28 जुलाई 2024 रविवार को सर्वार्थ सिद्धि योग, शुक्रादित्य योग समेत कई विशेष फलदायी योग बन रहे हैं. ये योग मिथुन, तुला समेत अन्य 5 राशियों के लिए बेहद लाभदायी हैं. आइए जानते हैं आज की 5 लकी राशियां कौनसी हैं. 

वृष राशि

1/5
वृष राशि

आपको आज का दिन सम्‍मान और आर्थिक लाभ देगा. साथ ही आने वाले शुभ समय का इशारा भी देगा. आपका यश बढ़ेगा. जीवन में नौकर-चाकर व सांसारिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. इनकम में बढ़ोतरी होगी. दान-पुण्‍य करने में पीछे ना रहें. 

मिथुन राशि

2/5
मिथुन राशि

आज मिथुन राशि वालों के जातकों की पर्सनालिटी में अलग ही निखार नजर आएगा. कोई बड़ा मसला सुलझेगा. व्‍यापारी जातकों की दृढ़ इच्‍छाशक्ति उन्‍हें लाभ देगी. नया बिजनेस शुरू करने वाले अपनी योजनाओं पर काम जारी रखें. दूर की यात्रा के योग हैं. परिजनों के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे. 

सिंह राशि

3/5
सिंह राशि

आपको आज का दिन अच्‍छे नतीजे देगा. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. अधूरा काम पूरा होगा. व्‍यापारी जातकों को लाभ होगा और कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. ऐसे योग बनेंगे जो आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में अहम रोल निभाएंगे. आय के नए स्‍त्रोत बनेंगे. कर्ज से निजात मिलेगी. विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा में आ रही रुकावट समाप्त होगी. 

तुला राशि

4/5
तुला राशि

तुला राशि के जातक आज प्रबल लाभ की स्थिति में हैं. आपकी कुछ खास लोगों से जान-पहचान होगी, जो भविष्‍य में लाभ देगी. निवेश के लिए समय अच्‍छा है. परिवार में मौज मस्‍ती का माहौल रहेगा. धन लाभ होगा. संपत्ति संबंधी मामला पक्ष में बनेगा. 

धनु राशि

5/5
धनु राशि

आज आप अपनी चतुर बुद्धिमत्‍ता के दम पर बड़ा फायदा पाएंगे. आपको सम्‍मान मिल सकता है. व्‍यापारी वर्ग अपने व्‍यापार के विस्‍तार के लिए योजनाएं बनाएंगे और उनका उन्‍हें लाभ भी मिलेगा. घर में किसी का विवाह तय हो सकता है. दोस्तों के साथ मौज मस्ती के मूड में रहेंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़