Simple Mehndi Designs: करवा चौथ का इंतजार हर शादीशुदा महिला पूरे साल करती है क्योंकि ये दिन सिर्फ व्रत और पूजा का नहीं बल्कि सजने-संवरने का भी होता है. चांद के दीदार से पहले महिलाएं जब ट्रेडिशनल आउटफिट में तैयार होती हैं तो हाथों में सजी मेहंदी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मेहंदी के कुछ ऐसे डिजाइंस जो सिंपल होने के साथ ही काफी अट्रैक्टिव भी हैं.
)
मेहंदी करवा चौथ की तैयारी का सबसे अहम हिस्सा मानी जाती है. बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि जितना गहरा मेहंदी का रंग चढ़ता है उतना ही गहरा पति-पत्नी का प्यार होता है. यही वजह है कि महिलाएं इस दिन के लिए कई दिन पहले से ही खूबसूरत और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइनों की तलाश शुरू कर देती हैं. इस साल करवा चौथ पर आप भी अपने हाथों में मेहंदी के खूबसूरत डिजाइंस लगा सकती है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मेहंदी के कुछ ऐसे डिजाइंस जिसे आप अपने हाथों में सजा सकती हैं.
)
इस तरह की सिंपल मेहंदी आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं. इस तरह के डिजाइंस सिंपल होने के साथ ही बेहद अट्रैक्टिव भी होते हैं जो आपके करवा चौथ के लुक में ट्रेडिशनल टच ऐड कर सकते हैं. इस तरह के डिजाइंस को आप हर तरह के आउटफिट के लिए ट्राई कर सकती हैं.
)
अगर आपको करवा चौथ के मौके पर कुछ यूनिक ट्राई करना है तो आप इस तरह के डिजाइंस भी ट्राई कर सकती हैं. ऐसे डिजाइंस आपको सिंपल के साथ ही काफी यूनिक लुक भी देंने का काम करेंगे.
)
इस तरह के डिजाइंस से अपने हाथ सजाने से आपके देसी लुक में खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी. ऐसे डिजाइंस काफी गाढ़े रंग देते हैं जिस वजह से हाथ काफी खूबसूरत लगने लगते हैं. अगर आपको भी भरे हुए हाथ पसंद हैं तो आप इस तरह के डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं.
)
आजकल इस तरह के राउंड डिजाइंस हर उम्र की महिलाओं के बीच पॉपुलर हो रहे हैं. इस तरह के डिजाइंस काफी ईजी होते हैं जिसे आप आसानी से 10 से 15 मिनट में अपने हाथों पर बना सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़