सॉन्ग 'ओ सनम' सिंगर लकी अली बॉलीवुड के एक जाने-माने गायक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पिता एक्टर महमूद हैं? लकी ने हाल ही में पिता महमूद से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं. आइए जानते हैं
)
90 के दशक के मशहूर गायक लकी अली ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं, जो कि ऑल टाइम क्लासिक सॉन्ग में गिने जाते हैं. उनके गाने ओ सनम, आ भी जा, हैरत, एक पल का जीना, गोरी तेरी आंखे और सफरनामा आज भी लोगों की प्ले लिस्ट में शामिल हैं. मगर क्या आप ये जानते हैं कि सिंगर लकी अली के पिता लीजेंडरी एक्टर महमूद हैं? जी हां! लकी अली मशहूर एक्टर महमूद के बेटे हैं.
)
सिंगर लकी अली ने हाल ही में वर्सेटाइल एक्टर और अपने पिता महमूद द्वारा किए गए उनके प्रति रवैये के बारे में खुलकर बात की है. इंटरव्यू में सिंगर ने अपने पिता की सख्ती को लेकर चर्चा की है. उन्होंने बताया कि पिता से हटकर अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है.
)
सिंगर ने कहा, 'वो एक सख्त पिता थे. मैं 12 साल की उम्र तक किसी के साथ भी डेट पर नहीं गया था और शाम 6 बजे के बाद घर के बाहर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी.'
)
लकी ने बताया, 'सख्त छवि के बाबजूद वो हमेशा मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ थे जब भी मुझे कोई परेशानी होती थी, तो मैं उनसे सबसे पहले बात करता था. वो मेरे मन के भीतर की बातों को भी सुनते थे, जिनसे मैं परेशान होता था और वो हमेशा मुझे सलाह देते और सपोर्ट करते थे.'
)
गायक ने कहा, 'लेकिन उन्होंने कभी मुझे बिगाड़ा नहीं, उनके पास 27 कारें थीं, लेकिन उन्होंने मुझे एक भी नहीं लेने दी. उनके पास एक कॉर्वेट कार हुआ करती थी, जिसे मेरा मन चलाने का करता था और वह कहते थे, जब तुम अपना पैसा कमा लेना, तो इसे खरीदना.'
)
लकी ने बताया, 'वह सुबह पांच रुपये देते थे और शाम को उसका हिसाब मांगते थे. मुझे बस से सफर करना पड़ता था, जब मैंने अपनी जिंदगी में कुछ कर दिखाया, तभी उन्होंने मुझे जिम्मेदारियां देनी शुरू की थी. जैसे कि उनकी जायदाद. बेशक, मेरे पिता जी बहुत से लोगों पर भरोसा करते थे. मरने से पहले उन्होंने मुझसे कहा था, 'देखो, मैं अपने सभी भाइयों का पिता था. इसलिए, मेरे जाने के बाद, तुम्हारे भाइयों की जिम्मेदारी तुम्हारी होगी.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़